भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के दौरान वीरेन्द्र सहवाग लगातार विवादों में रहे हैं। सहवाग इस मैच के दौरान सोनी के लिए कमेंट्री कर रहे हैं और हर दिन उनके मुंह से कुछ न कुछ ऐसा निकल रहा है, जिसकी वजह से विवाद हो रहे हैं। वीरू ने पहले विराट कोहली को छमिया कह दिया था। इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। अब उन्होंने जेम्स एंडरसन को बुजुर्ग कहा है। इस कमेंट को लेकर भी उन पर निशाना साधा जा रहा है।एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जब सैम बिलिंग्स का विकेट गिरा था तो विराट कोहली खुशी में नाचने लगे थे। इसके बाद सहवाग ने कहा था कि छमिया नाच रही है। विराट के फैंस को सहवाग का यह कमेंट पसंद नहीं आया था और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। कुछ लोगों ने उन्हें कमेंट्री से हटाने की बात भी कही थी। इस मैच की तीसरी पारी के दौरान रवींद्र जडेजा के बल्ले से लगकर गेंद जेम्स एंडरसन की तरफ गई थी। एंडरसन ने हवा में डाइव लगाकर कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हुए। गेंद उनके हाथ से छिटक गई और जडेजा को जीवनदान मिल गया। इसके बाद सहवाग ने कहा कि बुजुर्ग एंडरसन ने जडेजा का कैच छोड़ दिया है। कोहली पर हुई टिप्पणी से गुस्साए फैंस को एंडरसन का बुजुर्ग कहा जाना भी पसंद नहीं आ रहा। 43 साल के सहवाग 39 साल के एंडरसन को बुजुर्ग कह रहे हैं। इस पर लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया है। कुछ लोगों ने उनकी तुलना आकाश चोपड़ा की कमेंट्री से करते हुए कहा कि ये दोनों हिंदी कमेंट्री का स्तर बहुत नीचे ले जा रहे हैं। इस मैच में इंग्लैंड की टीम इतिहास रचने के करीब पहुंच चुकी है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 245 रन बनाए थे और इंग्लैंड के सामने 378 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 259 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए 119 रन की जरूरत है और उसके सात विकेट बचे हुए हैं। भारत के खिलाफ कभी भी 339 रन से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा नहीं किया गया है। वहीं, इंग्लैंड की टीम कभी भी 359 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई है, लेकिन इस मैच में इंग्लैंड 378 रन बनाकर इतिहास रचने के बहुत करीब पहुंच चुका है।
फिर फिसली सहवाग की जुबान, विराट कोहली को ‘छमिया’ कहने के बाद एंडरसन के लिए किया ऐसा कमेंट
490