इससे पहले रणबीर अपनी पत्नी आलिया और अयान मुखर्जी के साथ उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर भी दर्शन करने के लिए गए थे। जहां हिंदू संगठनों के विरोध के बाद उन्हें दर्शन किए बिना वापस लौटना पड़ा था। रणबीर और आलिया को उनके बीफ खाने के बयान के बाद मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया था। हिंदू संगठनों का कहना था कि बीफ खाने वालों को मंदिर में प्रवेश कैसे दिया जा सकता है? गौरतलब है कि रणबीर कपूर की यह फिल्म काफी लंबे समय से बन रही है। यह अयान मुखर्जी की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म में रणबीर के अलावा आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। मेगा बजट इस फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया जा रहा है। माना जा रहा है कि यह इस साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर साबित हो सकती है।
फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे रणबीर-अयान, देखें तस्वीरें
250