रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम बनकर लोगों का दिल जीतने वाले अरुण गोविल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सिक्स नाइन फाइव’ को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं। जब से फिल्म ‘सिक्स नाइन फाइव’ (6,9,5) का एलान हुआ है, तभी से लोगों के बीच इसको लेकर गजब का उत्साह है। राम जन्मभूमि और राम मंदिर के इर्द-गिर्द बुनी गई कहानी पर फिल्म देखने के लिए लोग बेहद उत्सुक हैं। दर्शक फिल्म की हर खबर पर नजर बनाए रखते हैं और लेटेस्ट रिपोर्ट में निर्माताओं ने पुष्टि की है कि फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग के दौरान, ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ के महासचिव चंपत राय ने निर्माताओं को समर्थन प्रदान किया और राम मंदिर के इतिहास को जनता तक पहुंचाने के लिए फिल्म निर्माताओं के प्रयासों की सराहना की। ‘सिक्स नाइन फाइव’ में एक अहम भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने फिल्म के बारे में एक दिलचस्प तथ्य का खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘शूटिंग के दौरान सटीक लोकेशन देखकर ज्यादातर कलाकार भावुक हो गए। यह एक आसान फिल्म नहीं थी और वास्तविक स्थान पर कैमरे पर वास्तविक सच्चाई और भावनाओं को दिखाना बहुत ही शानदार था। फिल्म हमारे देश के इतिहास और वास्तविक घटनाओं पर आधारित है और हमारे इतिहास की एक संवेदनशील कहानी पर प्रकाश डालती है।’ फिल्म ‘सिक्स नाइन फाइव (6,9,5) के बारे में पूछे जाने पर अरुण गोविल ने आगे कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो कहानी और शूटिंग का पूरा अनुभव बहुत ही भावनात्मक रहा है। यह फिल्म दर्शकों को हमारे राम जन्मभूमि के अतीत और अयोध्या में संघर्ष की ओर ले जाएगी। मैं फिल्म का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं और मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह वह समय है जब हमें अपने इतिहास के बारे में जानना चाहिए।’ जब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव, चंपत राय से फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘लोगों को हमारे इतिहास के बारे में सच्चाई से अवगत कराने की आवश्यकता है और अगर फिल्म वास्तव में ऐसा करने का लक्ष्य रखती है, तो मुझे मेरा समर्थन उधार देना अच्छा लगेगा। जब मैंने पहली बार फिल्म की कहानी सुनी थी, तो मैंने फिल्म निर्माताओं को बताया कि मुझे फिल्म का समर्थन करने और किसी भी आवश्यक सहायता की पेशकश करने में खुशी होगी।’ फिल्म की शूटिंग अयोध्या के वास्तविक स्थानों जैसे हनुमान गढ़ी मंदिर, दशरथ महल, दिगंबर अखाड़ा, राम की पैड़ी, गुप्तार घाट, राज घाट, झुनकी घाट और कई अन्य जगहों पर हुई है।
फिल्म का नाम ‘695’ इसलिए रखा गया है क्योंकि ये मुख्य तौर पर तीन घटनाओं पर आधारित है। 6 दिसंबर 1992 को विवादित ढांचा ढहा, 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया और 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नींव रखी थी। इन्हीं तीन तारीखों 6,9 और 5 को मिलाकर 695 नाम दिया गया है। फिल्म में अरुण गोविल के अलावा, अशोक समर्थ, मुकेश तिवारी, गोविंद नामदेव, अखिलेंद्र मिश्रा और गजेंद्र चौहान जैसे कलाकार होंगे।