#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

फ्रांस से लौटे विमान के यात्रियों से इकट्ठा की जाएगी जानकारी, एजेंट्स का लगाया जाएगा पता

77

मानव तस्करी के शक की वजह से फ्रांस में चार दिन रोककर रखा गया विमान मंगलवार तड़के मुंबई पहुंचा था। इसमें  276 यात्री सवार थे। इसके बाद से ही पुलिस और तमाम सुरक्षा एजेंसियां मामले की तह तक पहुंचने के लिए हर पहलू की जांच कर रही हैं। इस बीच गुजरात पुलिस ने एजेंटों से जुड़े संदिग्ध अवैध आव्रजन नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए दल गठित किए हैं। यह दल उस विमान के यात्रियों से जानकारी इकट्ठा करेगा। विमान में सवार कई यात्री गुजरात के हैं। ज्यादातर यात्री बनासकांठा, पाटण, मेहसाणा और आणंद जिलों से हैं। अपराध जांच विभाग (सीआईडी-अपराध) के पुलिस अधीक्षक संजय खरात ने बताया कि सीआईडी (अपराध) उन एजेंट के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है, जिन्होंने इन यात्रियों को अमेरिका और अन्य देशों में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश करने में मदद करने का वादा किया था। हमने चार दल गठित किए हैं जो इन एजेंटों के पीड़ितों से बात करेगा और सूचना एकत्र करेगा। बता दें कि एयरबस ए340 विमान मंगलवार तड़के चार बजे के आसपास मुंबई पहुंचा। विमान ने स्थानीय समयानुसार देर रात करीब ढाई बजे वैट्री हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। जब विमान मुंबई में उतरा तो उसमें चालक दल के 15 कर्मी भी थे। इसके बाद आव्रजन अधिकारियों ने मुंबई पहुंचे 276 में से कुछ यात्रियों से पूछताछ की। हालांकि, किसी यात्री को हिरासत में नहीं लिया गया।

फ्रांस का दावा
फ्रांसीसी प्राधिकारियों के मुताबिक, जिस विमान ने मुंबई के लिए उड़ान भरी थी, उसमें 276 यात्री सवार थे और दो नाबालिगों सहित 25 लोगों ने फ्रांस में शरण के लिए आवेदन किया है और वे अभी फ्रांस में ही हैं। दो अन्य यात्रियों को न्यायाधीश के सामने पेश किया गया और उन्हें सहायता प्राप्त गवाह का दर्जा दिया गया है। इससे पहले गुरुवार को जब विमान वैट्री हवाई अड्डे पर उतरा था, तब उसमें 303 भारतीय नागरिक सवार थे। विमान में 11 नाबालिग भी थे, जिनके साथ कोई नहीं था। विमान दुबई से निकारागुआ जा रहा था और रोमानिया की कंपनी ‘लीजेंड एयरलाइंस’ इसका संचालन कर रही थी।