ड्रॉर में काफी सारा कैश रखा था, बदमाशों ने पूरा कैश बैग में भर लिया, बैग पूरा फुल हो गया था। इस ड्रॉर के खाली होने के बाद बदमाशों ने बाकी सारे ड्रार भी खंगाले, आलमारी भी खोल कर देखी और जब उन्हें भरोसा हो गया कि अब कहीं कोई कैश नहीं बचा है, तो ये चारों वहां से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाश यहां से 1 करोड़ रुपए लूट ले गए। लूट की ये वारदात ऑफिस में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई जिसमें बदमाशों का पूरा चेहरा तो नजर नहीं आ रहा, पर हुलिया तो साफ तौर पर समझ आ रहा है। बदमाशों ने बमुश्किल 2 मिनट के अंदर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया।
बताया जा रहा कि ये एक आंगड़िया सर्विस का दफ्तर था। आंगड़िया एक तरह की अनऑफिशल कूरियर और बैंकिंग सर्विस कहलाती है जो ग्राहकों के भरोसे पर काम करती है और यहां कैश का लेन देन बड़े पैमाने पर होता है। जाहिर है बदमाशों को पहले से यहां इतना कैश होने की जानकारी थी, तभी उन्होंने इसे निशाना बनाया और 1 करोड़ रुपए लूट ले गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर लूट का ये वीडियो वायरल हो रहा है। लोग मुंबई में कानून- व्यवस्था और बदमाशों के बेखौफ होने को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।