तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी ने एलान किया है कि कल यानी 17 सितंबर को पैदा होने वाले नवजात बच्चों को सोने की अंगूठी दी जाएगी। ये अंगूठी लगभग दो ग्राम की होगी। इसके साथ ही 720 किलोग्राम मछली भी बांटी जाएंगी। केंद्रीय मत्स्य पालन और सूचना व प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने कहा, ‘हमने चेन्नई स्थित सरकारी आरएसआरएम हॉस्पिटल को चुना है जहां पीएम मोदी के जन्मदिन पर पैदा होने वाले सभी बच्चों को सोने की अंगूठी दी जाएगी।’ हर एक अंगूठी करीब दो ग्राम सोने की होगी। उन्होंने कहा कि यह मुफ्त में दी जाने वाली रेवड़ी नहीं है। बल्कि, हम इसके जरिए प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पैदा होने वालों का स्वागत करना चाहते हैं। बीजेपी की लोकल यूनिट का अनुमान है कि इस अस्पताल में 17 सितंबर को 10-15 बच्चों का जन्म हो सकता है।’ दिल्ली के एक रेस्टोरेंट मालिक ने भी पीएम मोदी के जन्मदिन के लिए खास एलान किया है। कनॉट प्लेस स्थित ARDOR 2.0 रेस्टोरेंट में 56 व्यंजनों वाली एक बड़े आकार की थाली पेश की जाएगी। ग्राहकों के पास वेज और नॉन-वेज दोनों को खाने का विकल्प होगा। इस थाली का नाम ’56 इंच मोदी जी’ रखा गया है। रेस्टोरेंट के मालिक सुमित कलारा का कहना है कि इस थाली को अगर कोई कपल 40 मिनट के अंदर खत्म कर देता है तो उसे आठ लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा केदारनाथ यात्रा का भी उपहार दिया जाएगा।
बच्चों को सोने की अंगूठी, 56 व्यंजन खाने पर आठ लाख का इनाम, जानें कैसे मनेगा पीएम मोदी का जन्मदिन?
193