महाराष्ट्र में एक दिन के अंदर ही फोन पर बम विस्फोट की दो धमकियां मिली हैं। गूगल दफ्तर को उड़ाने की धमकी के बाद सोमवार को एक और फोन कॉल में एक कॉलर ने मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर को मीरा भयंडर इलाके में संभावित बम धमाके को लेकर सूचना दी। बताया गया है कि यह फोन रविवार देर रात दो बजे आया, जिसके बाद पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। फोन करने वाले ने अपना नाम यशवंत माने बताया था। मामले में जांच जारी है।
‘बम ब्लास्ट होने वाला है’, मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर को आया फोन, पुलिस अलर्ट
96