भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट में चौथे दिन एक ऐसी घटना घटी, जिसने मेहमान टीम की फील्डिंग पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। दरअसल, बांग्लादेश के पास भारत की पहली पारी के दौरान विराट कोहली को कम स्कोर पर ही रन आउट करने का मौका था, लेकिन वह चूक गए और यह हंसी का पात्र बन गया। विराट और ऋषभ पंत तब क्रीज पर थे और दोनों के बीच रन के लिए कॉल को लेकर भारी गड़बड़ी हुई थी। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि दोनों ने हंस कर इसे खत्म किया और पंत ने माफी के तौर पर विराट को गले लगा लिया। यह घटना भारत की पहली पारी के 19वें ओवर में घटी। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज खालिद अहमद ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ की बॉल फेंकी। भारतीय बल्लेबाज ने गेंद पर ड्राइव शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा। गेंद कोहली के शरीर से टकराई और धीमी होकर वहीं रुक गई। कोहली ने पंत को रन लेने के लिए कॉल किया। हालांकि, पंत आगे बढ़ने के बाद नॉन स्ट्राइकर एंड पर वापस लौट गए। तब तक कोहली हाफ क्रीज तक आगे निकल चुके थे। इस बीच खालिद गेंद तक पहुंच चुके थे और उन्हें बस गेंद को स्टंप पर मारना था। वह दौड़ते हुए स्टंप के करीब भी पहुंच गए। हालांकि, गेंद को खुद हाथ से छूने की बजाय उन्होंने नजदीक जाकर उसे थ्रो करने का फैसला लिया। अंडर आर्म थ्रो स्टंप के बगल से निकल गई। इस गलती पर बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शांतो और बाकी खिलाड़ियों ने सिर पकड़ लिया। इसके बाद विराट क्रीज में आ चुके थे। उन्होंने पंत को घूरा, लेकिन पंत उनके गुस्से को भांप गए और हंसते हुए आकर विराट को गले लगा लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा की भी इस रन कॉल पर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दिखाई दी। यह निस्संदेह खेल के इतिहास में सबसे खराब रनआउट मिस में से एक था। मेजबान टीम ने पहले बांग्लादेश को 233 के स्कोर पर समेट दिया था और फिर आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवर में नौ विकेट पर 285 रन बनाए और फिर 52 रनों की बढ़त के साथ पारी घोषित की। इसी के साथ भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन दर्ज किए। फिलहाल बांग्लादेश की दूसरी पारी जारी है।
बांग्लादेश की फील्डिंग देखकर आ जाएगी हंसी, कोहली को रन आउट करने का आसान मौका छोड़ा
7