#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

बाघ के मूछ की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, नागपुर-भंडारा वन विभाग ने चलाया संयुक्त अभियान

272

महाराष्ट्र के बंडारा जिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है ये लोग बाघ की मूछें बेचने का प्रयास कर रहे थे। उप वन संरक्षक डॉ. भरत सिंह हाडा ने बताया कि कुछ संकेत मिलने के बाद नागपुर और भंडारा के वन विभाग ने संयुक्त अभियान चलाया और आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक, एक आरोपी के पास से करीबन 17 बाघों के मूछें मिली, जिन्हें वह बेचने का प्रयास कर रहा था। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक लोक अदालत ने 76 करोड़ रुपये से अधिक के निपटान से जुड़े कम से कम 24,073 लंबित मामलों का निपटारा किया। अदालत के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। ठाणे के विधिक सहायता सेवा प्राधिकरण के सचिव ईश्वर के सूर्यवंशी ने कहा कि 29 अप्रैल को इन मामलों के निपटारे के साथ ठाणे जिले को तीसरी बार राज्य में पहले स्थान पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि 24,073 मामलों के अलावा, 12 करोड़ रुपये से जुड़े 6,625 अन्य मुकदमे-पूर्व मामलों का भी निपटारा किया गया, जिससे कुल मामले 30,698 हो गए, जिसमें 88 करोड़ रुपये की निपटान राशि शामिल थी। अधिकारी ने बताया कि लोक अदालत में 10-15 साल से लंबित कई मामलों का निपटारा भी किया गया जिसके लिए कई पैनल गठित किए गए। उन्होंने कहा कि मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के तहत 235 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें 18 करोड़ रुपये के दावे शामिल थे और मुआवजे को मंजूरी दी गई थी। अधिकारी ने बताया कि 72 लाख रुपये से अधिक की बैंक वसूली के कुल 167 मामलों का निपटारा फाइलिंग चरण से पहले ही कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा लोक अदालत में 55 विचाराधीन कैदियों को उनके मामलों की सुनवाई के बाद रिहा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *