ठाणे । ट्रैफिक नियमों का पालन उचित तरीके से हो इसलिए नया मोटर व्हीकल कानून के तहत दोगुना दंड लगाया जा रहा है। प्रशासन को लग रहा था कि दंड की दर बढ़ा देने से लोग नियम नहीं तोड़ेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। वाहनचालक नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। नियम की धज्जियां उड़ाते हुए शराब पीकर वाहन चला रहे हैं। उनको सबक सिखाने के लिए ठाणे ट्रैफिक पुलिस ने भी कमर कस ली और सख्त कार्रवाई करने लगी। इसके तहत पिछले एक वर्ष में लगभग ४ चार हजार शराबी वाहनचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
बता दें कि राज्य सरकार के मार्गदर्शन में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ठाणे ट्रैफिक पुलिस अनेक कदम उठा रही है। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए नया मोटर व्हीकल कानून लागू किया गया है, जिसमें दंड की दरें पहले की तुलना में दोगुना हैं। इसके बावजूद वाहनचालक नियमों का बेफिक्र होकर उल्लंघन कर रहे हैं। ठाणे ट्रैफिक पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक वर्ष में १८ यूनिट द्वारा ३६ ब्रेथ एनालाइजर की मदद से कुल ३,९५९ वाहनचालक शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए हैं। उक्त कार्रवाई जनवरी से लेकर दिसंबर २०२१ तक की गई। इन सभी वाहनचालकों पर ६० लाख से अधिक का दंड वसूला गया है।
क्या कहता है ५ वर्ष का आंकड़ा?
ठाणे पुलिस ने पिछले पांच साल में ५० हजार ६४६ पियक्कड़ वाहनचालकों से १६ करोड़ ८६ लाख ५४ हजार ७०० रुपए जुर्माना वसूल किया है। यदि प्रतिदिन का औसत निकाला जाए तो रोजाना २८ से २९ वाहनचालक शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े जाते हैं।
Как официально купить аттестат 11 класса с упрощенным обучением в Москве