#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

बाफ्टा अवॉर्ड्स में देसी गर्ल बनकर छाईं दीपिका पादुकोण, प्रेजेंटर बनकर इस श्रेणी में दिया पुरस्कार

55
77वां ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार 18 फरवरी की रात को आयोजित किया गया। बाफ्टा अवॉर्ड्स यानी ब्रिटिश अकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स अवॉर्ड्स लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में हुआ। बाफ्टा अवॉर्ड्स में बॉलीवुड की दिग्गज अदाकरा दीपिका पादुकोण प्रेजेंटर बनकर शामिल हुईं। अभिनेत्री डेविड बेकहम और दुआ लीपा जैसे सितारों के साथ बतौर प्रेजेंटर शामिल हुईं। दीपिका पादुकोण ने समारोह में द जोन ऑफ इंटरेस्ट के लिए अभिनेता जोनाथन ग्लेजर को अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया। दीपिका ने अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। इस दौरान वह सुनहरे रंग शिमरी साड़ी में दिखाई दीं। मैचिंग ब्लाउज के साथ उन्होंने इसे पेयर किया। उन्होंने बालों का बन बनाया हुआ था और सटल मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया। इस दौरान दीपिका पर सभी की निगाहें टिकी हुई थीं। दीपिका पादुकोण ने इस दौरान की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। तस्वीरें देख फैंस बिना उनकी तारीफ किए नहीं रह पा रहे हैं। अभिनेत्री ने बाफ्टा अवॉर्ड्स में प्रेजेंटर के रूप में चुने जाने के लिए आभार व्यक्त किया। उनकी स्टाइलिस्ट शालीना नथानी ने अभिनेत्री की तस्वीरें साझा कर लिखा, ‘आज रात बाफ्टा में।’
BAFTA 2024: Deepika Padukone presented an award in the Film Not In This Category See Here Actress Look

बाफ्टा अवार्ड्स 2024 में दीपिका को स्टेज में बतौर प्रजेंटर देखकर उनके फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। बाफ्टा में साड़ी पहनकर शामिल होने पर दीपिका के फैंस उनपर गर्व महसूस कर रहे हैं। बाफ्टा फिल्म पुरस्कार वितरण समारोह में हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर छाई रही। ओपेनहाइमर को 13 श्रेणियों में समारोह में नामित किया गया था। फिल्म को अब तक सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ छायांकन, सर्वश्रेष्ठ संपादन, सर्वश्रेष्ठ मूल स्कोर, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (पुरुष), सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी, सर्वश्रेष्ठ पोशाक डिजाइन, सर्वश्रेष्ठ मेकअप और बाल, सर्वश्रेष्ठ उत्पादन डिजाइन और सर्वश्रेष्ठ ध्वनि जैसी 13 श्रेणियों में फिल्म को समारोह में नामित किया गया था। हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सिलियन मर्फी ने ओपेनहाइमर के लिए सर्वश्रेष्ठ अग्रणी अभिनेता का पुरस्कार जीता।