पाकिस्तान ने शुक्रवार (14 अप्रैल) को न्यूजीलैंड को पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 88 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 182 रन पर सिमट गई। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 15.3 ओवर में 94 रन पर ऑलआउट हो गई। बतौर खिलाड़ी बाबर आजम का यह 100वां टी20 मैच था। उन्होंने इसे बड़ी जीत के साथ यादगार बनाया। पाकिस्तान के लिए उनसे ज्यादा टी20 मैच शोएब मलिक (123) और मोहम्मद हफीज (119) ने खेले हैं। शाहिद अफरीदी ने 98 टी20 खेले थे। बाबर ने 100 टी20 में से 67 मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में पाकिस्तानी टीम की यह 41वीं जीत है। बाबर सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने के मामले में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बराबर पहुंच गए हैं। धोनी ने 72 टी20 मैचों में कप्तानी की थी और उन्हें 41 मैचों में जीत मिली थी। अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाले खिलाड़ी इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन और अफगानिस्तान के असगर स्टैनिकजई हैं। मॉर्गन 72 में 42 और स्टैनिकजई ने 52 में 42 मैच हैं। बाबर इनदोनों की बराबरी करने से सिर्फ एक जीत हैं। अगर वह दो जीत हासिल कर लेते हैं तो दुनिया के सबसे सफल टी20 कप्तान बन जाएंगे। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सीरीज के पहले ही मुकाबले में हैट्रिक लिया। वहीं, फखर जमान और सैम अयूब ने 47-47 रन की पारी खेली। तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने कहर बरपाते हुए चार विकेट झटके। न्यूजीलैंड ने इस दौरे के लिए अपने दोयम दर्जे की टीम भेजी है। इस टीम में कई अहम खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, लोकी फर्ग्यूसन और डेवोन कॉनवे समेत कई कीवी खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दौरे के लिए उन खिलाड़ियों को भेजा है जो आईपीएल में किसी टीम का हिस्सा नहीं हैं।
बाबर आजम ने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी की, अब विश्व रिकॉर्ड बनाने के करीब
159