ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है। रेल हादसे के बाद रेल सुरक्षा को पुख्ता करने की मांग उठ रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना हो। इसी बीच अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बाबा बागेश्वर ने बड़ा दावा किया है। बाबा बागेश्वर ने कहा है कि उन्हें देश में घटने वाली बड़ी घटनाओं का संकेत पहले ही मिल जाता है। बाबा बागेश्वर इन दिनों गुजरात के वडोदरा में धार्मिक आयोजन कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘एक पत्रकार ने उनसे पूछा है कि क्या देश में होने वाली बड़ी घटनाओं के बारे में उन्हें पहले ही पता चल जाता है तो इसके जवाब में बाबा बागेश्वर ने कहा कि हां, उन्हें पहले ही घटनाओं का आभास हो जाता है लेकिन जानना बात अलग है, टालना बात अलग है। बाबा बागेश्वर ने कहा कि भगवान कृष्ण को भी पता था कि महाभारत का युद्ध होगा लेकिन क्या वो टाल पाए?’ बाबा बागेश्वर के जवाब का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया जा रहा है। बाबा बागेश्वर ने कहा कि ‘हम प्रतिदिन अपने इष्ट के चरणों में अर्जी लगाते हैं कि इस राष्ट्र का, दुनिया का कोई अमंगल ना हो। बाबा ने कहा कि पवन की गति से हमें संकेत मिल सकते हैं क्योंकि ये पवन पुत्र का दरबार है।’
विपक्ष ने साधा निशाना
बाबा बागेश्वर के इस दावे पर विपक्ष ने निशाना साधा है। कांग्रेस नेता उदित राज ने सवाल उठाया कि ‘अगर उन्हें बड़ी घटनाओं के संकेत मिलते हैं तो उन्होंने क्यों ट्रेन हादसे के बारे में नहीं बताया? उदित राज ने कहा कि बाबा बागेश्वर राजनीति करते हैं और उनका एजेंडा हिंदू राष्ट्र है। उदित राज ने आरोप लगाया कि बाबा बागेश्वर का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है बल्कि वह राजनीति कर रहे हैं।’ बता दें कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए भीषण रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई थी और बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। यह देश के इतिहास के सबसे भीषण रेल हादसों में से एक बताया जा रहा है।
बाबा बागेश्वर के इस दावे पर विपक्ष ने निशाना साधा है। कांग्रेस नेता उदित राज ने सवाल उठाया कि ‘अगर उन्हें बड़ी घटनाओं के संकेत मिलते हैं तो उन्होंने क्यों ट्रेन हादसे के बारे में नहीं बताया? उदित राज ने कहा कि बाबा बागेश्वर राजनीति करते हैं और उनका एजेंडा हिंदू राष्ट्र है। उदित राज ने आरोप लगाया कि बाबा बागेश्वर का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है बल्कि वह राजनीति कर रहे हैं।’ बता दें कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए भीषण रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई थी और बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। यह देश के इतिहास के सबसे भीषण रेल हादसों में से एक बताया जा रहा है।