बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी ने हाल ही में अपने स्वास्थ्य से जुड़ा एक बड़ा खुलासा कर सभी को हैरान कर दिया था। एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को बताया था कि वह एक गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। दरअसल, अभिनेत्री ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थी। हालांकि, एक्ट्रेस अब इस बीमारी से पूरी तरह मुक्त हो चुकी हैं। महिमा से बड़े ही सब्र और बहादुरी से इस कैंसर की जंग जीती हैं। उन्होंने बीते दिनों ही एक वीडियो शेयर कर इस बारे में फैंस को जानकारी दी थी। इस वीडियो में महिमा ने रोते हुए अपनी कैंसर की जर्नी के बारे में बताया था। शेयर किए गए इस वीडियो में महिमा का लुक काफी बदला नजर आ रहा है। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने अपना एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। हाल ही में सामने आए इस वीडियो में महिमा अनुपम खेर के साथ हंसती-मुस्कुराती नजर आ रही है। वीडियो की शुरुआत में वह अपने लंबे बाल वाली विग लगाई दिखाई दी, जिसके बाद वह छोटे बाल वाले लुक में नजर आईं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने एक बेहद लंबा कैप्शन भी लिखा है। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, बाल्ड होना सुंदर है और ये बिल्कुल है। लेकिन कुछ लोगों ने मुझे ये भी सलाह दी कि विग भी कूल दिखती हैं तो आपको जो भी अच्छा लगे आप लगा सकती हैं। कई लोगों ने मुझे नेचुरल दिखने वाली विग्स भी लाकर दी। मैं पिछले दिनों कई लोगों से मिली, जिन्होंने नोटिस भी नहीं किया कि मैंने विग पहनी है। लेकिन कुछ भांप भी गए, लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने आगे लिखा, अनुपम खेर ने मुझे और आप सब को भी बाल्ड लुक को कैरी करने का आत्मविश्वास दिया। आशा है कि मैं आपको विश्वास दिला सकती हूं और आपको बता सकती हूं कि यह कितना अच्छा है। आप सभी को प्यार। इसके अलावा अनुपम खेर ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “कभी-कभी आपको आंसुओं से हंसना पड़ता है, दर्द में मुस्कुराना पड़ता है ताकि आप दुखों में जी सकें।” गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने बीते दिनों ही सोशल मीडिया पर अपने कैंसर पीड़ित होने की जानकारी दी थी। साथ ही उन्होंने इस वीडियों में इस गंभीर बीमारी से अपनी जंग की पूरा सफर भी फैंस के साथ साझा किया था। हालांकि, अब अभिनेत्री इस बीमारी को मात देने के बाद अपने कमबैक के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बारे में खुद अभिनेता अनुपम खेर ने जानकारी दी।