#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

बाल ठाकरे की जयंती मनाने इकट्ठा हुए सितारे, गोविंदा-जितेंद्र ने बताया महान व्यक्ति

91
शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की मंगलवार, 23 जनवरी को 98वीं जयंती थी। इस मौके पर की दिग्गजों ने उन्हें याद किया। उनकी जयंती पर तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने भी उन्हें याद कर नमन किया। उनकी जयंती के सम्मान में मुंबई में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें तमाम बॉलीवुड सितारे पहुंचे।
Jeetendra Govinda Sonu Nigam Talat Aziz At Celebration Honoring The Balasaheb Thackeray 98 Birth Anniversary
बाल ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को हुआ था। उनकी जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में जितेंद्र, गोविंदा, सोनू निगम, तलत अजीज और स्मिता ठाकरे समेत कई लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में जितेंद्र समेत कई लोगों ने दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया। प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और मुक्ति फाउंडेशन की संस्थापक स्मिता ठाकरे ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। बाला साहेब को याद करते हुए उनकी बहु स्मिता ठाकरे ने कहा कि साहब के साथ बहुत सारी यादें हैं। हमने भी काफी वक्त उनके साथ गुजारा है।’  वहीं, जितेंद्र ने कहा, ‘आज हम सब यहां बाला साहेब को याद कर रहे हैं। मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझता हूं कि मेरा पूरा जीवन उस मिट्टी में गुजरा, जिस मिट्टी को बाला साहब ने अपनी मुट्ठी में बांधकर रखा। वो इस मिट्टी के लिए ही जीये। अपनी पुरी जिंदगी उन्होंने इस मिट्टी को दे दी।’ इसके बाद गोविंदा ने बाल ठाकरे को याद कर कहा, ‘हम सब खुशकिस्मत हैं, जो ऐसे देविक और दिव्य आत्मा व्यक्ति की सेवा करने का अवसर मिला। उन्हें लेकर जो एहसास है वह शब्दों में बयां नहीं हो सकता। जो लोग देविक और दिव्य आत्मा हैं, जिस नाम की सीढ़ी से पीढ़ियां आगे निकलती है और जिसका ऐश्वर्य कभी खत्म नहीं होता। इस राज्य में कई ऐसे नेता हैं, जो आपकी वजह से सीएम हुए, राज कर पाए। मुझे लगता है कि महाराष्ट्र की जो ताक है, उसे पूरी दुनिया तक अगर किसी ने पहुंचाया है, तो वो आदरणीय बाला साहेब ठाकरे हैं।’ इसके अलावा तलत अजीज और सोनू निगम ने भी शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की प्रशंशा की और कहा कि वे बहुत ही महान व्यक्ति थे। स्मिता ठाकरे ने बाद में सभी सेलेब्स का स्वागत करते हुए उन्हें शॉल उड़ाया और अवॉर्ड दिया।