बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘पठान’ के एक गाने ‘बेशर्म रंग’ का देश में जमकर विरोध हो रहा है। ये गाना जब से रिलीज हुआ तभी से भाजपा और अन्य हिंदू संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। गाने में भगवा रंग की बिकिनी पहनने को लेकर दीपिका पादुकोण पर हिंदूओं की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया जा रहा है। अब इस विवाद में टीएमसी नेता रिजू दत्ता भी कूद पड़े हैं। उन्होंने सवाल किया है कि क्या भगवा रंग भाजपा की निजी संपत्ति है? इतना ही नहीं, उन्होंने स्मृति ईरानी, लॉकेट चटर्जी और मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओं पर भी हमला बोला है। टीएमसी नेता रिजू दत्ता ने फिल्म ‘पठान’ के एक गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर चल रहे आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि क्या भगवा रंग भाजपा की निजी संपत्ति है? इस पर उन्हें अधिकार कौन देता है? यदि वे दीपिका पादुकोण जैसी महिलाओं को भगवा रंग में अपनी पसंद के कपड़े पहनने के लिए गाली दे रहे हैं, तो उन्हें यह भी देखना चाहिए कि उनकी एक केंद्रीय मंत्री ने 1998 में ‘भगवा रंग’ की बिकनी पहनी थी। इस दौरान टीएमसी नेता ने मांग करते हुए कहा कि जब दिलीप घोष ने ममता बनर्जी को यह कहते हुए गाली दी कि वह बरमूडा (शॉर्ट्स) पहनती हैं, तो क्या उन्होंने कान पकड़कर माफी मांगी? उन्हें अपना पाखंड बंद करना चाहिए। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और वहां के सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ ही प्रज्ञा ठाकुर को कान पकड़कर दीपिका पादुकोण से माफी मांगनी चाहिए। टीएमसी नेता ने प्रज्ञा ठाकुर को आतंकी आरोपी भी करार दिया। टीएमसी के प्रवक्ता रिजू दत्ता ने भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी के बयान पर भी पलटवार किया। रिजू दत्ता ने कहा कि वह उस पार्टी से ताल्लुक रखती हैं, जिसने बिलकिस बानो मामले के दोषियों को ‘संस्कारी ब्राह्मण’ कहा था। वहीं, मैं एक ऐसी पार्टी से ताल्लुक रखता हूं, जिसकी सीएम देश की एकमात्र महिला सीएम है। इसके साथ ही देश में महिला सशक्तिकरण की प्रतीक भी हैं। हम महिलाओं का सम्मान करना जानते हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को आड़े हाथों लेते हुए रिजू दत्ता ने कहा कि वे क्या पहनेंगी इससे टीएमसी को कोई आपत्ति नहीं है, यह उनका अधिकार है। लेकिन हम बीजेपी की नैतिक पुलिसिंग और कुछ खास लोगों के खिलाफ चुनिंदा आक्रोश का विरोध करते हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के कपड़े और वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है, इसीलिए इसे मध्यप्रदेश में रिलीज करने की अनुमति न दी जाए। 12 दिसंबर को इस फिल्म का गाना रिलीज हुआ था तब से लोग दीपिका की भगवा रंग की बिकिनी और गाने के बोल्ड सीन्स से लोग काफी आहत हैं। इस बीच, विश्व हिंदू परिषद की तरफ से भी इस मामले में प्रतिक्रिया आई। विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि है कि हिंदू सोसाइटी इस तरह की फिल्म को कभी स्वीकार नहीं करेगी। सिर्फ इतना ही नहीं परिषद ने इस गाने को एडिट करने की हिदायत दी है। उनका कहना है कि गाने में से दीपिका के भगवा रंग का आउटफिट हटाया जाए और कुछ सीन्स भी काटे जाएं। विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने अपने बयान में भगवा को बेशर्म बताते हुए बेहूदा और आपत्तिजनक किस्म की एक्टीविटी करना, एंटी हिंदू मानसिकता की हद बताया।
बिकिनी विवाद में हुई TMC की एंट्री, पूछा- क्या भगवा भाजपा की निजी संपत्ति है?
120