बता दें कि अमिताभ बच्चन के पहले से मुंबई में 6 बंगले हैं। पहला ‘जलसा’, जो करीब 10 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। इस घर में वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। दूसरा बंगला ‘प्रतीक्षा’ है, जहां वह ‘जलसा’ में शिफ्ट होने से पहले अपने माता-पिता के साथ रहते थे। तीसरा बंगला ‘जनक’, जहां उनका ऑफिस है और चौथा बंगला ‘वत्स’ है। इन सबके अलावा 2013 में भी उन्होंने करीब 60 करोड़ रुपए का बंगला ‘जलसा’ के ठीक पीछे खरीदा था। छठी प्रॉपर्टी, जो उन्होंने पिछले साल खरीदी थी।
बिग बी ने खरीदा 12 हजार स्क्वायर फीट का नया आशियाना, जानें क्या है इसकी खासियत
139