बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी व अभिनेत्री जया बच्चन की लंबाई में काफी अंतर है। इसे लेकर दोनों के फैंस अक्सर टिप्पणी करते नजर आते हैं। मगर, अब पहली बार खुद अमिताभ बच्चन ने अपनी पत्नी की हाइट को लेकर चुप्पी तोड़ी है। ऐसा उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति जूनियर के सेट पर किया। दरअसल, एक जूनियर प्रतिभागी की बातें सुनने के बाद बिग बी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। बता दें कि इन दिनों बिग बी का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति जूनियर’ खूब चर्चा में है। शो में अमिताभ और जूनियर प्रतिभागियों के बीच खूब मस्तीभरी बातचीत होती हैं। शो के एक हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी की हाइट पर बोलते नजर आए। दरअसल, हुआ ये कि शो में हरियाणा के मयंक हॉटसीट पर बैठे। इस दौरान मयंक काफी इमोशनल हो गए और रोने लगे। अमिताभ बच्चन ने मयंक को चुप कराया। मयंक ने बताया कि वे आठवीं क्लास में पढ़ते हैं और उनके पिता पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं। इस पर बिग बी ने ने मयंक से कहा, ‘आपको गर्व होना चाहिए कि आपके पिता पुलिस में हैं’। इस पर मयंक बोले, ‘मैं लाइन में खड़ा नहीं होता। लाइन वहीं से शुरू होती है, जहां मैं खड़ा होता हूं। कोई भी मुझसे पंगा नहीं लेता है। बहुत फायदे हैं’।
प्रतिभागी ने बताई अपनी समस्या
हालांकि, शो में मयंक एक चीज पर थोड़े दुखी होते नजर आए और वह है उनकी हाइट। मयंक ने कहा कि उन्हें अपनी हाइट नहीं पसंद है। मयंक ने बताया, ‘सभी मेरी हाइट का मजाक बनाते हैं, जब मैं खड़ा होता हूं तो जो मुझसे लंबा होता है मेरे सामने खड़ा हो जाता है और मैं ढक जाता हूं’। मयंक की बात सुनकर अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘ये मेरे साथ भी होता है’। इस पर मयंक बोले, ‘आप तो लंबे हैं’। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘मेरे साथ उल्टा होता है। पत्नी जी हमारी जो हैं, वो आपकी हाइट की हैं और उनको भी गर्दन उठा कर मुझे देखना पड़ता है’।
बिग बी ने जया बच्चन की हाइट पर दी प्रतिक्रिया, बोले- वे मुझे गर्दन उठाकर देखती हैं
209