बिलकिस बानो गैंगरेप केस में हाल ही में दोषियों को गुजरात सरकार की तरफ से माफी देकर रिहा कर दिया गया। इसके बाद से ही लोग इस मामले पर बंटे हुए नजर आ रहे हैं। जहां कुछ लोग बिलकिस के दोषियों के पक्ष में हैं। वहीं ज्यादातर को इसे पीड़िता के साथ अनन्या बता रहे हैं। बॉलीवुड के भी कई कलाकार इस केस पर अपनी नाराजगी जता चुके हैं। हाल ही में जावेद अख्तर ने इन दोषियों की रिहाई पर सख्त टिप्पणी की थी। अब इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। जावेद की पत्नी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस पूरे केस पर खुलकर अपनी बात रखी। इस दौरान वह भावुक भी हो गईं और उनके आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने कहा, ‘वर्तमान समय में हमारे देश में क्राइम और घिनौने अपराध को लेकर लोगों की समझ विकसित नहीं हुई है। बिलकिस बानो के दोषियों की जेल से रिहाई के बाद उनका मिठाई बांटकर स्वागत किया गया। इतना ही नहीं उन्हें मालाएं भी पहनाईं गई। इससे देश को क्या संदेश दिया जा रहा है। ये काफी भयानक स्थिति है। यह शर्मनाक है। देश में नारी शक्ति को बढ़ावा देने की बातें चलती हैं लेकिन यह सब देखकर मैं सोच में पड़ जाती हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि जरा उसके बारे में सोचिए जिसके साथ यह हैवानियत की गई है। दोषियों की रिहाई से उस पर क्या बीत रही होगी। उन्होंने कहा कि निर्भया के दोषियों को सजा दिलाने के लिए पूरा देख खड़ा हो गया था जो कि होना भी चाहिए। ऐसे मामलों में सभी को एक साथ आवाज उठानी चाहिए। लेकिन जब बिलकिस बानो की बात आती है तो सब चुप्पी साध लेते हैं।
बिलकिस बानो की बात करते हुए शबाना आजमी के छलके आंसू, बोलीं- दोषियों की रिहाई शर्मनाक
129