द कश्मीर फाइल्स’ के फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री का विवादों से पुराना नाता रहा है। विवेक समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखते नजर आते हैं, और इसे लेकर वह ट्रोल्स का शिकार भी हो जाते हैं। अब एक बार फिर फिल्म मेकर ने अपने विचारों को खुले रूप से साझा किया है और हाल ही में, विवेक अग्निहोत्री तृणमूल कांग्रेस के विधायक बाबुल सुप्रियो से संगीत में लौटने के लिए कह रहे हैं और कहते हैं कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में अपनी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सके। इसके बाद दोनों की ट्विटर पर घमासान लड़ाई देखने को मिली है। हाल ही में, विवेक ने कोलकाता में एक पुस्तक-हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया था, लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से उन्हें क्वेस्ट मॉल से स्टारमार्क बुक शॉप, साउथ सिटी मॉल में स्थान बदलना पड़ा। निर्देशक का कहना था कि वह उन्हें बताया गया कि वह एक मुस्लिम क्षेत्र है और इसलिए वह सुरक्षित नहीं थे। विवेक की इस बात पर तृणमूल कांग्रेस के विधायक बाबुल सुप्रियो भड़क गए और कहा कि वह क्षेत्र उन्हीं का था। वह परेशान थे इसलिए जगह बदली गई थी। विवेक ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बाबुल, आप कल अपने निर्वाचन क्षेत्र में मेरी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सके क्योंकि मॉल मुस्लिम इलाके में है और उन्होंने पॉश मॉल को हाईजैक कर लिया और आपकी सरकार मूकदर्शक बनी रही। कौन साम्प्रदायिक है, पूरा बंगाल जानता है, सिवाय उनके जिन्होंने मॉल को हाईजैक किया। अब इसे छोड़ दें, वास्तविकता को स्वीकार करें और संगीत की अद्भुत दुनिया में वापस आ जाएं।’ इसपर बाबुल सुप्रियो ने विवेक पर तंज कसते हुए ट्वीट पर लिखा, ‘मैं असहाय नहीं हूँ। मैं तब था जब मैं सांप्रदायिक पार्टी में था, जिसने मुझे बिना किसी गलती के ‘दंगेबाज’ की उपाधि दी थी। कृपया एक दिन पहले कोलकाता आ जाएं। मैं आपको आश्वासन देता हूं कि आपके पास अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ पुस्तक का विमोचन होगा। मैं व्यक्तिगत रूप से ध्यान रखूंगा।’
बुक साइनिंग इवेंट में सुरक्षा को लेकर विवेक का बाबुल सुप्रियो पर तंज, नेता ने भी किया पलटवार
82