बदलापुर के आदर्श विद्या मंदिर में तीन और चार साल की दो छात्राओं के साथ दरिंदगी के आरोपी अक्षय शिंदे की मां गुरुवार को बेटे को झूठा फंसाए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कह उनका बेटा निर्दोष है। उस पर लगाए गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। बदलापुर के स्कूल में चार साल और छह साल बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप स्कूल टॉयलेट साफ करने वाले युवक अक्षय शिंदे पर लगा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कोर्ट ने उसे 26 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा है। आरोपी की मां ने गुरुवार को कहा कि उनके बेटे ने 15 दिन पहले ही स्कूल में काम शुरू किया था। वह रोज सुबह 11 बजे टॉयलेट साफ करने स्कूल जाता था। स्कूल में काम करने के बाद वह दूसरी जगह काम करने जाता। आरोपी की मां ने यह भी कहा कि स्कूल में 13 अगस्त को घटना हुई और मेरे बेटे को 17 अगस्त को पुलिस ने हिरासत में लिया। स्कूल में काम करने वाली एक महिला ने मुझे इसकी जानकारी दी तो मैं पुलिस चौकी पहुंची। वहां मैनें देखा कि पुलिस उसे पीट रही है। पुलिस ने मेरे छोटे बेटे को भी पीटा। पुलिस स्टेशन में ही एक अधिकारी ने उसके अपराध के बारे में बताया। गिरफ्तार आरोपी की मां ने कहा कि वो और उसके पति रोज शाम 5:30 बजे बदलापुर में स्कूल परिसर में सफाई करने जाते हैं और रात 8:30 बजे आते हैं। आरोपी मां ने कहा कि उनके बेटे को बचपन से ही कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हैं और वह मानसिक रूप से कमजोर है। इसके लिए वह दवा भी लेता है। आरोपी के पिता ने कहा कि घटना के बाद कुछ लोग मेरे घर पर भी आए और परिवार के लोगों को पीटा और सामान तोड़ दिया। कुछ लोगों ने हमारे घर को तोड़ दिया और हमें एक शब्द भी नहीं बोलने दिया। लोगों ने हमें गांव छोड़ने के लिए कहा। बदलापुर में स्कूली छात्राओं के यौन शोषण के विरोध में रेल रोको प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शनकारियों ने बदलापुर स्टेशन पर बवाल किया। इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया। यहां बुधवार को इंटरनेट बंद कर दिया गया था। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन और बवाल करने पर पुलिस ने 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जबकि 72 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर हुए पथराव में 25 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
‘बेटे को फंसाया गया, आरोप झूठे’, बदलापुर में बच्चियों के उत्पीड़न के आरोपी की मां का बयान
12