गुजरात के नाडियाड शहर में दो लोगों द्वारा बैंक में घुसकर अधिकारी को पीटने का मामला सामने आया है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। खबर के अनुसार, मनीष धांगर बैंक ऑफ इंडिया की नाडियाड के कपाड़ावंज शाखा में तैनात है और लोन डेस्क का काम देखते हैं। अपनी शिकायत में धांगर ने बताया कि शुक्रवार को वह बैंक में बैठे काम कर रहे थे, तभी एक ग्राहक, जिसका नाम समर्थ ब्रह्मभट्ट बताया जा रहा है, वह बैंक पहुंचा और उन्हें पीटना शुरू कर दिया। समर्थ के साथ उसका एक दोस्त पार्थ भी मौजूद था और पार्थ ने भी बैंक अधिकारी को पीटा। पीड़ित बैंक अधिकारी ने बताया कि समर्थ ने उन्हें तीन से चार थप्पड़ मारे और लात भी मारी। जब बैंक के अन्य स्टाफ ने बीच-बचाव की कोशिश की तो दोनों आरोपियों ने उनसे भी धक्का मुक्की की। पीड़ित अधिकारी के अनुसार, आरोपी ने बैंक से होम लोन लिया है। ऐसे में मनीष धांगर आरोपी को उसके घर की इंश्योरेंस पॉलिसी की कॉपी भी बैंक में जमा करने के लिए फोन कर रहे थे। वहीं आरोपी इंश्योरेंस की कॉपी बैंक में जमा नहीं करना चाहता था और इसे लेकर उसने कथित तौर पर बैंक अधिकारी को धमकाया और फिर बाद में बैंक में आकर मारपीट की। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बैंक में घुसकर दो ग्राहकों ने अधिकारी को जमकर पीटा, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
124