रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआती की है। फिल्म ने पहले ही दुनियाभर में कुल 75 करोड़ की कमाई की है। भले ही इस पैन इंडिया फिल्म पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली हो, लेकिन कमाई के मामले में इसने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत को ‘ब्रह्मास्त्र’ की आलोचना किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, हाल ही में कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म पर तंज कसा था। अब कंगना के इस बयान पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। ब्रह्मास्त्र की बुराई किए जाने पर उन्हें जमकर ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है। एक यूजर ने कंगना पर कटाक्ष करते हुए पूछा, ‘मणिकर्णिका का पहले दिन का कलेक्शन कितना था?’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ब्रह्मास्त्र के पार्किंग टिकट का कलेक्शन भी धाकड़ के पहले दिन की कमाई से ज्यादा है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सुना है ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन ही 36 करोड़ कमा लिए हैं। इतना तो कंगना की पूरी फिल्म का बजट होता है। तेजस कब आ रही है। बिना बायकॉट के एक और सुपर डुपर डिजास्टर।’
बता दें कि कंगना ने फिल्म पर निशाना साधते हुए लिखा था कि जो कोई आयन मुखर्जी को जीनियस कहे उसे जेल में डाल देना चाहिए, इस फिल्म को बनाने के लिए उन्हें 12 साल लगे, उन्होंने इस फिल्म के लिए 400 से ज्यादा दिनों तक शूट किया…600 करोड़ जलकर राख हो गए। इसके अलावा भी इस लंबे चौड़े पोस्ट में उन्होंने मेकर्स पर कई बड़े आरोप लगाए थे। गौरतलब है कि रणबीर कपूर की यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। रणबीर के अलावा यह आलिया भट्ट की भी पहली फिल्म है जिसने इतने बड़े आंकड़े के साथ शुरुआत की है। फिल्म को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स से माना जा रहा है कि तीन दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी।