#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

भगवान जगन्नाथ के रत्न भंडार का निरीक्षण और मरम्मत शुरू करने की अपील, मंदिर प्रशासन ने ASI को लिखा पत्र

6

ओडिशा में श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने शनिवार को पुरातत्व विभाग को पत्र लिखा है। इस पत्र में मंदिर प्रशासन ने मांग की है कि भगवान जगन्नाथ के रत्न भंडार का निरीक्षण और रत्न भंडार की मरम्मत शुरू कराने का आग्रह किया है। मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक अरविंद पाधी ने पुरातत्व विभाग के महानिदेशक को भेजे पत्र में अपील की है कि रत्न भंडार की स्कैनिंग और आधुनिक तकनीक से जांच शुरू की जाए। साथ ही रत्न भंडार के अंदरूनी और बाहरी चैंबर्स के मरम्मत का काम भी कराया जाए। मंदिर समिति ने पुरातत्व विभाग से अपील की है कि जांच का काम आईआईटी या सीबीआरआई जैसे संस्थानों से कराया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि इस जांच का 12वीं सदी के मंदिर पर कोई बुरा प्रभाव न पड़े। एक बार जरूरी सर्वेक्षण हो जाने के बाद मरम्मत का काम भी कराया जाए। गौरतलब है कि शुक्रवार को रत्न भंडार की सभी सात खाली तिजोरी और अलमारियों को मंदिर परिसर में ही स्थित निलाद्री विहार संग्रहालय में स्थानांतरित करा दिया गया है। रत्न भंडार के आभूषणों और अन्य कीमती सामान को जुलाई में ही मंदिर के ही स्ट्रॉन्ग रूम में रखवा दिया गया है। स्ट्रॉन्ग रूम को सील कर दिया गया है। भगवान जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को 46 साल बाद खोला गया। सभी कीमती सामान और तिजोरियों को न्यायमूर्ति बिस्वनाथ रथ की मौजूदगी में स्थानांतरित कराया गया। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई।

विधानसभा चुनाव में गरम रहा था रत्न भंडार का मुद्दा
ओडिशा हाईकोर्ट ने साल 2018 में राज्य सरकार को रत्न भंडार खोलने के लिए निर्देश दिए थे। हालांकि, 4 अप्रैल 2018 को कोर्ट के आदेश पर जब 16 लोगों की टीम रत्न भंडार के चेंबर तक पहुंची तो उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा, क्योंकि ये दावा किया गया कि रत्न भंडार की चाबी खो गई है। चाबी नहीं मिली तो हंगामा हुआ जिसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 4 जून 2018 को न्यायिक जांच के आदेश दिए। जांच कमेटी ने 29 नवंबर 2018 को चाबी से जुड़ी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी, लेकिन सरकार ने इसे सार्वजनिक नहीं किया और चाबी का कुछ पता नहीं चल सका। विधानसभा चुनाव में रत्न भंडार खोलने का मुद्दा गरम रहा और भाजपा ने एलान किया कि उनकी सरकार बनते ही रत्न भंडार को खोला जाएगा। वादे के मुताबिक भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जीत के तुरंत बाद ही रत्न भंडार खोल दिया और अब आभूषणों की गिनती की जानी है।