
महाराष्ट्र में बदलते राजनीतिक समीकरणों के साथ राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की नजदीकियां भाजपा और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट की ओर बढ़ती दिखाई दे रही हैं। तीनों दलों के नेता कई मौकों पर एक दूसरे का समर्थन करते दिखें हैं। वहीं मुंबई निकाय चुनावों से पहले तीनों नेताओं की नजदीकियों को एक बड़ी रणनीति के तौर पर देखी जा रही है। वहीं उद्धव गुट वाली शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के महाविकास अघाड़ी को कड़ी टक्कर देने के लिए भाजपा भी मनसे को अपने करीब लाना चाहती है। कुछ ऐसे मौके भी आए जब तीनों नेताओं को एक मंच पर देखा गया। बता दें कि दिवाली की पूर्व संध्या पर राज ठाकरे की पार्टी मनसे के दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पहुंचे थे जिसके बाद से ही सियासी अटकलें और तेज हो गईं। तीनों एक साथ मनसे प्रमुख के आवास से शिवाजी पार्क में कार्यक्रम स्थल पर गए थे। पिछले महीने, राज ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक पत्र लिखा था, जिसमें उनसे शिवसेना के दिवंगत विधायक रमेश लटके की पत्नी के पक्ष में अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव से भाजपा के उम्मीदवार को वापस लेने का आग्रह किया गया था। भाजपा ने बाद में अपने उम्मीदवार को वापस ले लिया था, जिसके लिए राज ठाकरे ने फडणवीस को धन्यवाद दिया था। महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद, भाजपा और शिंदे गुट के नेताओं ने राज ठाकरे से अलग-अलग मौकों पर मुलाकात की। शिंदे और फडणवीस दोनों ने मनसे प्रमुख से अलग-अलग मुलाकात भी की थी। राज ठाकरे ने फडणवीस को एक पत्र भी लिखा, जिसमें उन्होंने राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करके अपनी पार्टी के प्रति वफादारी और प्रतिबद्धता की मिसाल कायम करने के लिए उनकी सराहना की।