#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

भाजपा नगरसेवक द्वारा कोरोना वायरस के प्रति जन जागृति करते हुए 5000 मास्क का वितरण किया गया

626

फहीम अंसारी ।
भिवंडी। भाजपा नगरसेवक तथा मनपा विरोधी पक्ष नेता यशवंत टावरे द्वारा नारपोली भंडारी कंपाउंड परिसर में घर घर जाकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए रविवार के दिन जनता को कर्फ्यू के संदर्भ में जन जागृति करते हुए नागरिकों को 5000 मास्क वितरित किया गया ।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव से नागरिकों में भय का वातावरण बना हुआ है, कई लोगों ने इससे बचने के लिए सुझाए गए उपाय पर पूरी तरह से अमल करना भी शुरू कर दिया है, लेकिन कुछ लोग अभी भी सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर नित नए बयान आ रहे हैं, जिसमें कई लोगों ने जनप्रतिनिधियों के प्रति यह टिप्पणी की है कि चुनाव का समय नहीं है इसलिए जनप्रतिनिधि जनता में सैनिटाइजर व मास्क वितरित करते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर चल रहे इस प्रकार के संदेश का जनप्रतिनिधियों पर धीरे-धीरे अब असर दिखाई देने लगा है । इसी क्रम में भाजपा के नगरसेवक व भिवंडी मनपा में विरोधी पक्ष नेता यशवंत टावरे ने अपने कार्यक्षेत्र नारपोली, भंडारी कंपाउंड परिसर में कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुझाए गए रविवार को जनता कर्फ्यू के संबंध में लोगों को जानकारी दी और क्षेत्र में लगभग 5000 मास्क वितरण किया । नगरसेवक के इस अभियान में उनके साथ रवि मार्गम, प्रसाद, गुड्डू सिंह, अमर चिते, कांताबाई सावड़े, रेशमा चोटिया, रामा दावत, यास्मीन शेख सहित अन्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए संदेश रविवार को जनता कर्फ्यू में सहभागी होकर सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक घर में ही रहने की अपील की है।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *