भिवंडी। युसुफ मंसूरी । कोरोना वायरस जैसी महामारी से विश्व भर के लोग जूझ रहे हैं, इसी प्रकार देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा सर्वाधिक कोरोना वायरस के संक्रमण की वृद्धि महाराष्ट्र में हुई है जिसकारण कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है तथा मृत्यु संख्या भी सर्वाधिक है ।जिसमें भिवंडी शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनोंदिन वृद्धि हो रही है जो चिंता का विषय बना हुआ है । इसीलिए कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए पूर्व 25 मार्च 020 से लाॅकडाउन लागू किया गया है,इस लाॅकडाउन के दौरान लगभग 100 दिनों से सभी उद्योग धंधे व रोजगार पूर्ण रूप से बंद हैं ।ज्ञात हो कि भिवंडी शहर कपडा उद्योग के मांचेस्टर के रूप में जाना पहचाना जाता है, पावरलूम कपडा उद्योग आर्थिक संकट से जूझ रहा है इसलिए भिवंडी शहर के पावरलूम उद्योग सहित सभी उद्योग धंधे पूर्ण रूप से बंद पड़े हैं। गौरतलब है कि भिवंडी में मजदूरों की संख्या अधिक होने के कारण भिवंडी शहर में लाॅकडाउन के परिणाम स्वरुप मजदूरों सहित उनके परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं जिसकारण उन्हें भूखे समय व्यतीत करने का समय आ गया है। इसलिए भिवंडी शहर के नागरिकों की आर्थिक परिस्थिति दयनीय होने के कारण उन्हें दो समय का भोजन भी उपलब्ध नहीं हो रहा है और लाॅकडाउन के कारण अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करने वाले भिवंडी के नागरिकों को राहत देने के लिए तथा उनके पास पैसों का अभाव होने के कारण इन्हें संजीवनी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सन 2020_21 आर्थिक वर्ष का गृहकर व जलकर माफ किया जाये ।इस प्रकार की मांग भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक वार्ड क्रमांक 23 (अ) निलेश हरिश्चंद्र चौधरी ने मनपा आयुक्त डॉ पंकज आशिया को ज्ञापन प्रस्तुत कर की है।
भाजपा नगरसेवक ने की मनपा प्रशासन से भिवंडी शहरवासियों के सन 2020_21 आर्थिक वर्ष के गृह कर,जलकर माफ करने की मांग
578
снятие ломки наркологом снятие ломки наркологом .
скорая наркологическая помощь скорая наркологическая помощь .
ig stories anonymous ig stories anonymous .