पश्चिम बंगाल में पीडीपी राशन वितरण घोटाले में मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक की गिरफ्तारी पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सुकांत मजुमदार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बंगाल के मंत्री की गिरफ्तारी को निश्चित बताया है और साथ में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर चोरों का समर्थन करने का आरोप लगाया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बंगाल के मंत्री की गिरफ्तारी पर कहा, ‘उनकी गिरफ्तारी निश्चित थी।’ उन्होंने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ममता बनर्जी को चोरों से सहानुभूति है।’
ज्योतिप्रिय मलिक ने अपनी गिरफ्तारी को बताया षड़यंत्र
अपनी गिरफ्तारी को बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक ने एक षड़यंत्र बताया है। उन्होंने कहा, ‘मैं एक बड़ी साजिश का शिकार हूं।’ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार 27 अक्तूबर को ज्योतिप्रिय मलिक को राशन वितरण घोटाले मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोलकाता के ईएसआई अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए ले जाया गया। ज्योतिप्रिय मलिक से 17-18 घंटे की पूछताछ के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्हें अब स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा, जहां ईडी उनकी हिरासत की मांग करेगी। उनकी गिरफ्तारी से पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि अगर पूछताछ के दौरान मलिक को कुछ भी होता है तो वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी। क्योंकि मलिक अस्वस्थ्य हैं और वह कई बीमारियों से भी जूझ रहे हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को मलिक के परिसर में छापेमारी की थी। उन्होंने उनके कोलकाता के एमहर्स्ट स्ट्रीट के आवास पर भी छापेमारी की। ज्येोतिप्रिय मलिक के ऊपर कोविड लॉकडाउन के समय राशन वितरण के दौरान घोटाला करने का आरोप है।
ज्योतिप्रिय मलिक ने अपनी गिरफ्तारी को बताया षड़यंत्र
अपनी गिरफ्तारी को बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक ने एक षड़यंत्र बताया है। उन्होंने कहा, ‘मैं एक बड़ी साजिश का शिकार हूं।’ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार 27 अक्तूबर को ज्योतिप्रिय मलिक को राशन वितरण घोटाले मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोलकाता के ईएसआई अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए ले जाया गया। ज्योतिप्रिय मलिक से 17-18 घंटे की पूछताछ के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्हें अब स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा, जहां ईडी उनकी हिरासत की मांग करेगी। उनकी गिरफ्तारी से पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि अगर पूछताछ के दौरान मलिक को कुछ भी होता है तो वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी। क्योंकि मलिक अस्वस्थ्य हैं और वह कई बीमारियों से भी जूझ रहे हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को मलिक के परिसर में छापेमारी की थी। उन्होंने उनके कोलकाता के एमहर्स्ट स्ट्रीट के आवास पर भी छापेमारी की। ज्येोतिप्रिय मलिक के ऊपर कोविड लॉकडाउन के समय राशन वितरण के दौरान घोटाला करने का आरोप है।