लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद मुजफ्फरपुर सीट से भाजपा के सांसद अजय निषाद आज कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। दिल्ली में वह कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। अजय निषाद टिकट कटने के कारण नाराज चल रहे हैं। उन्होंने भाजपा नेतृत्व के सामने अपनी नाराजगी जताते हुए प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया। वह अब कांग्रेस पार्टी के सिंबल से मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ सकते हैं। भाजपा ने इस बार मुकेश सहनी की पार्टी छोड़कर आने वाले डॉ. राजभूषण चौधरी को टिकट दिया है। डॉ. राजभूषण को पिछले चुनाव में अजय निषाद ने 409988 वोटों से हराया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अजय निषाद को 659833 वोट मिले थे। वहीं मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के प्रत्याशी राजभूषण चौधरी को 254832 वोट मिले। इस बार राजभूषण चौधरी भाजपा में आ गए। भाजपा ने अपने सांसद अजय निषाद को टिकट नहीं दिया। डॉ. राजभूषण चौधरी को मुजफ्फरपुर से उम्मीदवार बना दिया। इसी बात को लेकर अजय निषाद नाराज हो गए। उनका इस तरह टिकट कटेगा, इसकी उम्मीद उन्हें भी नहीं थी। लेकिन, इससे भी बड़ा झटका अजय निषाद के लिए यह रहा कि उन्होंने जिस प्रत्याशी को बड़े अंतर से हराया था, भाजपा ने उसी पर दांव खेला।
‘मोदी का परिवार’ टैग भी हटा लिया
मंगलवार सुबह सांसद अजय निषाद ने खुद को मोदी के परिवार से अलग कर लिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म से ‘मोदी का परिवार’ टैग भी हटा लिया। सूत्रों की मानें तो दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस के आलाकमान के साथ उनकी मुलाकात हुई थी। आज दोपहर करीब 12 बजे वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस में शामिल होने से पहले उन्होंने भाजपा से रिश्ता तोड़ लिया है।