अब जब कोई भाभी जी बन चुकी हों तो उनके कुंवारी रहने का सवाल ही पैदा नहीं होता। ऐसे में टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ की अनिता भाभी यानी विदिशा श्रीवास्तव के बारे में पता चला है कि वे शादीशुदा हैं तो कौन-सा पहाड़ टूटनेवाला है? आमतौर पर अभिनेत्रियां अपनी शादी के बारे में बताने से बचती हैं सो जब पता चला कि अनिता भाभी रियल लाइफ में शादीशुदा हैं, तो बातें होने लगीं। नेहा पेंडसे के इस शो से विदा होने के बाद उनकी जगह विदिशा श्रीवास्तव ने ली है। खैर, जब विदिशा से उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने अपनी शादी की बात को छुपाया नहीं है। हां, मैंने इसे बताया नहीं क्योंकि ऐसी कोई बात हुई ही नहीं। अब जब आप पूछते हैं तो मैं बता देती हूं। विदिशा का कहना है कि उनके पति इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नहीं हैं इसलिए उन्हें मैं इन सब चीजों में ज्यादा इंवॉल्व नहीं करती। वह कोलकाता से हैं और एक कॉर्पोरेट जॉब में हैं। दोनों ने लव मैरिज की थी। विदिशा शुरू से ही फिल्म इंडस्ट्री के किसी शख्स से शादी करना नहीं चाहती थीं इसलिए जब उन्हें वह मिले यानी मिस्टर परफेक्ट सायक पॉल तो विदिशा की जिंदगी बदल गई। पॉल एक कोल माइनिंग कंपनी में काम करते हैं इस सिलसिले में पूरे इंडिया का टूर करते रहते हैं, ऐसे में दोनों का मिलना महीने में ५ दिन से ज्यादा नहीं हो पाता। मगर जब भैया और भाभी मिलते हैं, तो फिर प्यार का नशा ही कुछ और होता है, है कि नहीं।
भाभी जी कुंवारी नहीं
569