#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं का डेमोक्रेटिक पार्टी से हो रहा मोहभंग, सर्वे में खुलासा- ट्रंप के लिए बढ़ा समर्थन

10

अमेरिका में रहने वाले भारतीय अमेरिकी लोगों को परंपरागत तौर पर डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थक माना जाता है। हालांकि अब एक नए सर्वे में खुलासा हुआ है कि भारतीय अमेरिकी लोगों का डेमोक्रेटिक पार्टी से मोहभंग हो रहा है और कई भारतीय अमेरिकी अब डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं। रिसर्च और एनालिटिक्स फर्म YouGov के साथ मिलकर कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस सेंटर द्वारा एक सर्वे किया गया है, जिसे ‘2024 इंडियन-अमेरिकन एटीट्यूड्स’ नाम दिया गया है।
भारतीय अमेरिकी मतदाताओं में बढ़ रही ट्रंप की लोकप्रियता 
सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि अभी भी बड़ी संख्या में भारतीय मूल के अमेरिकी मतदाता डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि इस बार भारतीय अमेरिकी मतदाताओं में रिपब्लिकन पार्टी के लिए समर्थन में भी बढ़ोतरी देखी गई है। कई लोग इस बार ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं। यह सर्वे 18 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच 714 भारतीय-अमेरिकी नागरिकों के साथ किया गया था। सर्वेक्षण में त्रुटि का कुल मार्जिन +/- 3.7 प्रतिशत है। सर्वेक्षण के अनुसार, पंजीकृत भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं में से 61 प्रतिशत कमला हैरिस को वोट देने की योजना बना रहे हैं, जबकि 32 प्रतिशत ट्रम्प को वोट देने का इरादा रखते हैं। सर्वेक्षण के अनुसार, 2020 के मुकाबले ट्रंप को वोट देने के इच्छुक भारतीय अमेरिकियों की हिस्सेदारी में मामूली बढ़ोतरी हुई है। 67 प्रतिशत भारतीय-अमेरिकी महिलाएं कमला हैरिस को वोट देने का इरादा रखती हैं, जबकि 53 प्रतिशत पुरुषों का कहना है कि वे हैरिस को वोट देने की योजना बना रहे हैं। वहीं 22 प्रतिशत महिलाएं ट्रंप को वोट देने का इरादा रखती हैं, जबकि 39 प्रतिशत पुरुष उनके लिए मतदान करने की योजना बना रहे हैं। डेमोक्रेट पार्टी के समर्थक भारतीय अमेरिकी नागरिकों का कहना है कि वे रिपब्लिकन पार्टी के अल्पसंख्यकों के प्रति रुख, गर्भपात और ईसाई धर्म की सर्वोच्चता वाली सोच से सहमत नहीं हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीय मूल के 52 लाख से अधिक लोग रहते हैं। 2022 के आंकड़ों के आधार पर, अमेरिका में लगभग 26 लाख पात्र भारतीय-अमेरिकी मतदाता हैं। भारतीय अमेरिकियों की औसत घरेलू आय लगभग 153,000 अमेरिकी डॉलर है, जो देश के अन्य समुदायों की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। भारतीय-अमेरिकी दृष्टिकोण सर्वेक्षण (IAAS) के आंकड़ों में कहा गया है कि पंजीकृत भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं में से 96 प्रतिशत इस नवंबर के चुनावों में मतदान करने की संभावना रखते हैं। भारतीय-अमेरिकी अब संयुक्त राज्य अमेरिका में दूसरा सबसे बड़ा अप्रवासी समूह हैं। समुदाय की तीव्र जनसांख्यिकीय वृद्धि, राष्ट्रपति चुनाव में कांटे की टक्कर और भारतीय अमेरिकियों की उल्लेखनीय व्यावसायिक सफलता के कारण भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक काफी अहम बनकर उभरे हैं।