भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 18 अगस्त से शुरू हो रही है। लोकेश राहुल की अगुआई में युवा भारतीय टीम हरारे पहुंच चुकी है और तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच भारतीय खिलाड़ियों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। उनके पूल में जाने पर रोक लगा दी गई है और कहा गया है कि नहाते समय भी ज्यादा पानी न बहाएं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि हरारे में पानी की समस्या है और खिलाड़ियों को इस बारे में बता दिया गया है। सभी खिलाड़ियों से कहा गया है कि पानी की बर्बादी न करें, नहाने में कम से कम पानी खर्च करें। इसके साथ ही पूल सेशन भी रोक दिया गया है।हरारे के जैफरे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से लगभग 20 लाख लोगों के घरों में पानी जाता है। यह प्लांट 48 घंटे के लिए बंद रहेगा। इससे पानी की कमी होगी। जिम्बाब्वे की राजधानी में 48 घंटों तक पानी की सप्लाई नहीं होगी। इस दौरान पानी की समस्या न हो इससे बचने के लिए खिलाड़ियों से कम पानी खर्च करने के लिए कहा गया है। खिलाड़ियों को अभ्यास और नेट प्रैक्टिस के बाद कई बार नहाना पड़ता है। ऐसे में पानी की कमी से उन्हें परेशानी हो सकती है।
धवन की जगह राहुल बने कप्तान
शुरुआत में शिखर धवन को इस दौरे में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन बाद में लोकेश राहुल ने फिटनेस टेस्ट पास किया और उन्हें टीम में जोड़ा गया। टीम में आने के साथ ही राहुल को कप्तान भी बना दिया गया। आईपीएल के बाद लोकेश राहुल पहली बार कोई मैच खेलेंगे। वो चोट की वजह से लगभग दो महीने तक क्रिकेट से दूर रहे हैं।
शुरुआत में शिखर धवन को इस दौरे में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन बाद में लोकेश राहुल ने फिटनेस टेस्ट पास किया और उन्हें टीम में जोड़ा गया। टीम में आने के साथ ही राहुल को कप्तान भी बना दिया गया। आईपीएल के बाद लोकेश राहुल पहली बार कोई मैच खेलेंगे। वो चोट की वजह से लगभग दो महीने तक क्रिकेट से दूर रहे हैं।
जिम्बाब्वे दौरे पर भारत का शेड्यूल
पहला वनडे: 18 अगस्त (हरारे)
दूसरा वनडे: 20 अगस्त (हरारे)
तीसरा वनडे: 22 अगस्त (हरारे)
जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे के लिए टीम इंडिया
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।
पहला वनडे: 18 अगस्त (हरारे)
दूसरा वनडे: 20 अगस्त (हरारे)
तीसरा वनडे: 22 अगस्त (हरारे)
जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे के लिए टीम इंडिया
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।