बीबीसी वन पर साल 2016 में अपने पहले प्रसारण के बाद से ही वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ की धमक अंतर्राष्ट्रीय मनोरंजन जगत में बढ़ती ही जा रही है। अब तक 180 देशों में इसके रीमेक के अधिकार बेचे जा चुके हैं। ओटीटी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसके हिंदी संस्करण का प्रसारण 17 फरवरी से होना है और उसके पहले ही इसके हिंदी अनुकूलन को एक बड़ी शाबासी इस सीरीज को बनाने वाली मूल कंपनी के सह संस्थापक साइमन कॉर्नवेल की तरफ से आई है। साइमन ‘द नाइट मैनेजर’ के हिंदी संस्करण से इतना प्रभावित है कि इसके कुछ रंग वह अब इस सीरीज के अंतर्राष्ट्रीय संस्करणों पर भी छिड़कना चाहते हैं। वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ एक ऐसे होटल मैनेजर की कहानी है जो नाइट शिफ्ट में काम करता है। होटल में ही संयोग ऐसा बनता है कि उसे एक महिला की मदद करनी पड़ जाती है और ये महिला जिस शख्स की पत्नी होती है, उसका संपर्क दुनिया भर में अपना कारोबार फैलाए बैठे एक ऐसे शख्स से होता है जिसके पीछे खुफिया विभाग बरसों से लगा है।
भारतीय ‘नाइट मैनेजर’ की मचेगी इंटरनेशनल धूम, हिंदी में बदलावों की झलक पर मोहित हुए साइमन
96