वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का दूसरा मैच अफगानिस्तान के साथ था। भारत ने यह मैच आसानी से आठ विकेट से अपने नाम किया। मैच में दोनों टीमों के बीच कोई टक्कर नहीं थी और भारत ने 90 गेंद रहते मैच अपने नाम कर लिया, लेकिन स्टेडियम में मौजूद दोनों देशों के फैंस आपस में भिड़ गए। भारत और अफगानिस्तान के फैंस के बीच जमकर हाथापाई हुई। हालांकि, स्टेडियम में मौजूद अन्य दर्शकों ने दोनों देशों के फैंस को शांत कराया और मामला ज्यादा नहीं बिगड़ा। इस झड़प में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बीसीसीआई, आईसीसी या दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि यह लड़ाई 11 अक्तूबर को मैच के दौरान हुई। वीडियो में दिख रहे फैंस की जर्सी को देखकर यह कहा जा सकता है कि वीडियो पुराना नहीं है। लड़ाई की वजह क्या थी और झड़प में शामिल लोग कौन थे। इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
भारत ने आठ विकेट से जीता मैच
मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्ता ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 272 रन बनाए थे। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 80 रन और अजमतुल्लाह उमरजई ने 62 रन की पारी खेली थी। जवाब में भारत ने 35 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 84 गेंदों में 16 चौके और पांच छक्के की मदद से 131 रन की पारी खेली। रोहित को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं, विराट कोहली 56 गेंदों में 55 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। भारत का अगला मैच अब 14 अक्तूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ है।