
भारत और आयरलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (20 अगस्त) को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले मैच में जीत हासिल की थी। उसने बारिश से प्रभावित मैच को डकवर्ड लुईस नियम से दो रन से अपने नाम किया था। अब फैंस को इस बात का डर सता रहा है कि क्या दूसरे मैच में भी बारिश खलल डालेगी? क्या दूसरा मुकाबला भी पूरा नहीं खेला जाएगा? डबलिन के स्थानीय समय के मुताबिक मैच शाम तीन बजे शुरू होगा। फैंस के लिए राहत की बात यह है कि दूसरे टी20 के दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान है। ऐसे में फैंस को पूरा मैच देखने को मिल सकता है। एक्यूवेदर के मुताबिक, डबलिन में दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक मौसम पूरा साफ रहेगा। बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है।

view instagram stories http://anonstoriesview.com/ .