भारतीय महिला क्रिकेट टीम हाल के वर्षों में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के लिए मुसीबत बनती रही है, लेकिन टी20 में उसका इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को तीन मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी तो उसकी कोशिश इस देश के खिलाफ अपना रिकॉर्ड सुधारने की होगी। महिला टीम इंग्लैंड से आज तक तीन मैचों की टी20 सीरीज नहीं जीती है। बीते 14 वर्षों में इंग्लैंड भारत से पांच टी20 सीरीज में जीत हासिल कर चुका है। अगले वर्ष होने वाली टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारत के सामने इंग्लैंड के इस वर्चस्व को तोडऩे की चुनौती होगी। भारतीय टीम की इस सीरीज के साथ टी20 विश्व कप की तैयारियां शुरू हो रही हैं। यह टीम नए अवतार में इंग्लैंड के सामने होगी। टीम के नए कोच अमोल मजूमदार हैं। वह अपने कोचिंग में मुंबई को रणजी ट्रॉफी जिता चुके हैं। वहीं इस टीम में कर्नाटक की श्रेयंका पाटिल, महिला आईपीएल में 15 विकेट लेने वाली साइका इशाक, एशियाड के फाइनल में तीन विकेट लेने वाली टिटास साधू, पंजाब की बाएं हाथ की स्पिनर मन्नत कश्यप जैसी क्रिकेटरों को मौका दिया जा रहा है। सीरीज का परिणाम तो भारतीय टीम के लिए अहम रहेगा ही साथ में नए खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रहेगी। विश्व नंबर चार भारतीय टीम अच्छी फॉर्म है। एशियाड का स्वर्ण जीतने के साथ भारत ने बांग्लादेश को उसके घर में 2-1 से हराया है। साथ ही दक्षिण अफ्रीका में हुई त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में भी जगह बनाई। वहीं विश्व नंबर दो इंग्लैंड के सामने अपना सम्मान बचाने की चुनौती होगी। इस टीम को श्रीलंका ने उसके ही घर में 2-1 से पराजित किया है।
दो साल से घर में टी20 अंतरराष्ट्रीय नहीं जीता है भारत