भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस का अहमदाबाद स्टेडियम में जमावड़ा शुरू हो गया है। एक फैन तो विराट कोहली के लुक में अहमदाबाद पहुंचा है। वहीं, देश के कई हिस्सों में टीम इंडिया की जीत के लिए हवन हो रहे हैं। बिहार के पटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कई लोग हवन करते दिख रहे हैं। उनके हाथ में विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के पोस्टर्स भी हैं। भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर नीला सागर दिख रहा है। कई फैंस नीली जर्सी में स्टेडियम के बाहर दिखे। अहमदाबाद में भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मैच से पहले कई फैन अपने-अपने अनुभव के बारे में बता रहे हैं। एक फैन का कहना है, “मैं बहुत उत्साहित हूं। 2011 में मुझे मैच के टिकट नहीं मिले थे लेकिन आज मैं इस मैच के लिए यहां हूं। वहीं, एक और फैन ने कहा- विराट कोहली मैच के हीरो होंगे। जब वह पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हैं तो वह हमेशा खास होते हैं।
अहमदाबाद में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस देखने के लिए बड़ी-बड़ी हस्तियां अहमदाबाद पहुंच रही हैं। विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा अहमदाबाद जाने के दौरान फ्लाइट में सचिन तेंदुलकर और दिनेश कार्तिक के साथ थीं। कार्तिक ने सचिन और अनुष्का के साथ एक तस्वीर शेयर की।