भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का एलान हो गया है। सोमवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का एलान किया। शाकिब अल हसन ने दूसरे टेस्ट से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय से तत्काल प्रभाव से संन्यास की घोषणा की थी। ऐसे में उनके संन्यास के बाद बांग्लादेश की यह पहली टी20 सीरीज होगी। यह सीरीज छह अक्तूबर से खेली जाएगी। नजमुल हुसैन शांतो को टीम की कमान सौंपी गई है। ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज की सबसे छोटे प्रारूप में 14 महीने बाद टीम में वापसी हुई है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन और बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर रकीबुल हसन की भी टीम में वापसी हुई है।
भारत के खिलाफ तीन टी20 मैचों के लिए बांग्लादेश की टीम का एलान, शाकिब के संन्यास के बाद पहली सीरीज
11