पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले तगड़ा झटका लगा है। टीम के हाई परफॉर्मेंस कोचिंग प्रमुख और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्रांट ब्रैडबर्न ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह तीन साल से पीसीबी से जुड़े हुए थे। न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट स्पिनर सितंबर 2018 से जून 2020 के बीच पाकिस्तानी टीम के फील्डिंग कोच भी थे। इसके बाद उन्होंने कोचिंग के विकास की जिम्मेदारी संभाली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। ब्रैंडबर्न ने कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट के साथ काम करना गर्व की बात रही। मैं सुनहरी यादों और शानदाार अनुभव के साथ विदा ले रहा हूं।’
रविवार से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) रवाना हो गई। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेलना है। पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के किसी भी फॉर्मेट में अबतक एक बार भी भारत को नहीं हरा पाई है। लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को यकीन है कि उनकी टीम इस बार इस मिथक को तोड़ेगी। भारत ने 2007 में पाकिस्तान को ही फाइनल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।