भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज में जितेश शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा हैं। उन्हें, भारत के लिए खेलने का मौका भी मिल सकता है। हालांकि, ईशान किशन विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद होंगे। 29 साल के जितेश श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी जितेश को भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिलना मुश्किल है, लेकिन उनका मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं। भारत के पास फिलहाल कई विकेटकीपर हैं। ऋषभ पंत और लोकेश राहुल सबसे सीनियर विकेटकीपर हैं, लेकिन उनके अलावा ईशान किशन, श्रीकर भरत और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं। इन सब खिलाड़ियों के बीच जितेश शर्मा के लिए टीम इंडिया में जगह बनाना आसान नहीं होगा, लेकिन उनके अंदर एक चीज है, जो उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है। वह है जितेश का बल्लेबाजी क्रम। पंत से लेकर सैमसन तक सभी विकेटकीपर शीर्ष क्रम या मध्यक्रम में खेलना पसंद करते हैं। वहीं, जितेश शर्मा फिनिशर के रूप में खेलना पसंद करते हैं और अंत में आकर बड़े छक्के लगाने की कोशिश भी करते हैं। ऐसे में वह टी20 टीम में अपनी जगह बना सकते हैं, क्योंकि इस फॉर्मेट में अभी भी किसी विकेटकीपर की जगह पक्की नहीं है। आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए छक्कों की बरसात करने वाले जितेश को खुद उम्मीद नहीं थी कि भारतीय टीम में उन्हें चुना जाएगा। हालांकि, संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद वह टीम में आए और फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा हैं। हालांकि, जितेश खुद क्रिकेटर नहीं बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत उन्हें यहां तक ले आई हैं।
भारत के नए विकेटकीपर की कहानी, कोच की जिद और नागपुर की गर्मी ने ओपनर को बना दिया फिनिशर
389