#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता करने पर जोर’; मार्च 2024 तक करार पूरा करने के इच्छुक हैं सुनक

74

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता (FTA) करने के इच्छुक हैं। यूके मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2024 के अंत में ईस्टर के त्योहार से पहले सुनक एफटीए को अंतिम रूप देने के इच्छुक हैं। बता दें कि भारत-ब्रिटेन एफटीए वार्ता पिछले साल जनवरी में शुरू हुई थी। इसका मकसद द्विपक्षीय व्यापार साझेदारी को 36 बिलियन  पाउंड (जीबीपी) तक ले जाना था। 15 दिसंबर को 13वें दौर की वार्ता खत्म हुई। अब 2024 में दोनों देशों की बातचीत का नया दौर शुरू होने की उम्मीद है। यह बातचीत का आखिरी दौर होगा। डेली एक्सप्रेस अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री सुनक और उनके भारतीय समकक्ष पीएम मोदी अप्रैल तक मुक्त व्यापार समझौते को पूरा करने के इच्छुक हैं। उम्मीद है कि एक अप्रैल को समझौते पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं। यानी भारत में आम चुनाव 2024 शुरू होने से पहले एफटीए पर मुहर लगाई जा सकती है। व्यापार वार्ता से जुड़े एक करीबी सूत्र के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक FTA को अंतिम रूप देने में काफी प्रगति हुई है। हालांकि, कुछ कठिन पहलुओं पर वार्ता अभी भी लंबित है। सूत्र ने बताया, प्रगति के बावजूद करार को अंतिम रूप देना सबसे कठिन होता है। कई हफ्तों से वार्ताकार एफटीए से जुड़े विवरणों पर विचार कर रहे हैं। भारत में होने वाले आम चुनावों की समय सीमा को देखकर काम किया जा रहा है। सूत्र ने कहा, ऋषि सुनक और पीएम मोदी दोनों ही FTA के लिए उत्सुक हैं। अब सबकी नजरें करार पर आधिकारिक साइन पर है। दरअसल, भारत और ब्रिटेन में 2024 में आम चुनाव होने हैं। माना जा रहा है कि दोनों पक्षों के नेता चुनावी मोड में आने से पहले व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करना विशेष रूप से जरूरी मान रहे हैं। खबरों के मुताबिक यूके को उम्मीद है कि एफटीए भारत के लिए स्कॉच व्हिस्की और कारों के व्यापार के साथ-साथ सर्विस सेक्टर में भी संभावनाओं के नए दरवाजे खोलेगा। FTA के बाद निवेश के नए अवसर भी बनेंगे। भारत में विनिर्मित वस्तुओं को दूसरे देशों में भेजा जाएगा। भारत ब्रिटेन से पेशेवर वीजा पर समझौते की मांग भी करेगा।