भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने कहा कि भारतीय पुरुष टीम के पास इस साल होने वाले विश्वकप में घरेलू मैदान पर ट्रॉफी जीतने का सुनहरा अवसर है। विश्वकप अक्तूबर-नवंबर में भारत में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले भारत दो बार 1983 और 2011 में विश्वकप जीत चुका है। मिताली ने कहा कि एक क्रिकेट प्रशंसक के तौर पर मैं चाहूंगी कि भारतीय टीम फाइनल में खेले। मिताली ने आगे कहा, ”यह बड़ा मौका है, हम मेजबानी कर रहे हैं और हालात हमारे अनुकूल हैं।” महिला प्रीमियर लीग के फाइनल के मौके पर उन्होंने कहा कि अगर टीम बेहतर करती हैं तो तीसरी बार वनडे विश्वकप जीतने का अवसर है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में महिला क्रिकेट के आगे बढ़ने की बड़ी संभावना है। विश्व कप में कुल 58 मैच खेले जाएंगे। इनमें 10 अभ्यास मैच शामिल हैं। विश्व कप के मैच भारत के 10 शहरों में खेले जाएंगे। हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में मुकाबले हैं। गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम के अलावा हैदराबाद में अभ्यास मैच आयोजित किए जाएंगे।
श्रीलंका और नीदरलैंड को क्वालीफायर्स से मिली एंट्री
इस विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। श्रीलंका और नीदरलैंड की टीमें क्वालीफायर्स के तहत इस टूर्नामेंट में पहुंची हैं। इन दोनों अलावा मेजबान भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें विश्व कप में नजर आएंगी।
भारत को फाइनल में देखना चाहती हैं मिताली राज, कहा- घरेलू मैदानों में विश्व कप जीतने का सुनहरा मौका
82
способы заработать деньги kak-zarabotat-dengi11.ru .