जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। स्कोल्ज दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। भारत और जर्मनी के बीच 7वां अंतर सरकारी परामर्श (आईजीसी) 25 और 26 अक्तूबर को नई दिल्ली में आयोजित होगा। इसकी सह-अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज करेंगे। आईजीसी में भाग लेने के लिए ओलाफ शोल्ज बृहस्पतिवार देर रात दिल्ली पहुंचे।
मोदी और शोल्ज करेंगे भारत-जर्मनी आईजीसी बैठक की सह-अध्यक्षता
बता दें कि द्विवार्षिक आईजीसी 2011 में शुरू किया गया था। यह कैबिनेट स्तर पर सहयोग की व्यापक समीक्षा और संबंधों के नए क्षेत्रों की पहचान करने का मंच है। भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल है, जिनके साथ जर्मनी आईजीसी की बैठक आयोजित करता है। दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष आज इस अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 7 वें आईजीसी में दोनों देश प्रौद्योगिकी सहयोग को और मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इसके अलावा, रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की जाएगी। बता दें कि इस साल भारत और जर्मनी विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहयोग के 50 वर्ष भी मना रहे हैं। इस सहयोग के तहत, दोनों पक्षों ने अंतरिक्ष अनुसंधान, एआई, पृथ्वी और पर्यावरण विज्ञान जैसे वैश्विक और उभरते क्षेत्रों कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शुरू की हैं।