टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत के साथ ही सभी की निगाहें 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले पर लगी हुई है। पाकिस्तान अभी तक किसी भी विश्व कप में भारत को नहीं हरा पाया है, चाहे वो 50-ओवर का हो या टी 20 फॉर्मेट का। भारतीय टीम अब वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 13-0 तक बढ़ाना चाहेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले रोमांचक मुकाबले से पहले, पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि जब भी ये दोनों टीमें एक साथ आती हैं, तो बहस, चर्चा और फैन्स के बीच जुबानी जंग की कोई कमी नहीं होती है।
सहवाग ने एबीवी न्यूज के ‘विश्व विजेता’ शो में कहा, ‘ हम पिछले इतने सालों से एक ही बात सुन रहे हैं। और हमेशा एक ही चीज होता है कि यह एक बहुत बड़ा गेम है। यह विषय हमेशा चर्चा में रहता है कि पाकिस्तान ने विश्व कप में भारत के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीता है और इस बार भी क्या वह जीत सकता है, इस बारे में बहस भी वही है। लेकिन अगर हम मौजूदा परिदृश्य और इस प्रारूप के बारे में बात करते हैं तो मुझे लगता है कि यह वह जगह है जहां पाकिस्तान के पास हमेशा अधिक मौके होते हैं क्योंकि वे 50 ओवर के लंबे प्रारूप में अच्छा नहीं खेल सकते हैं। इस फॉर्मेट में एक भी खिलाड़ी किसी भी टीम को हरा सकता है। लेकिन फिर भी, पाकिस्तान ऐसा नहीं कर पाया है, हम देखेंगे कि 24 तारीख को क्या होता है।’
1992 के बाद से, भारत और पाकिस्तान 12 बार वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुए हैं, जिसमें से भारत का वनडे में 7-0 और टी-20 में 5-0 का रिकॉर्ड रहा है। पाकिस्तान कभी भी भारत को बड़े मंच पर क्यों नहीं हरा पाया है और सहवाग का मानना है कि मेन इन ब्लू ने हमेशा दबाव को संभाला है और उसने पाकिस्तान जैसा कमेंटस करने से परहेज किया है।
सहवाग ने कहा, ‘अगर मैं 2003 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप के बारे में बात करूं तो हम कम दबाव में थे क्योंकि हमारी पोजिशन पाकिस्तान से अच्छी थी। मेरी राय ये है कि हम कभी भी बड़े-बड़े बयान नहीं देते हैं। वहीं पाकिस्तान की तरफ से हमेशा काफी बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं जैसा उस एंकर ने कहा कि इस बार हम तारीख बदल देंगे। भारत कभी भी ये चीजें नहीं कहता है क्योंकि उनकी तैयारी काफी अच्छी होती है। जब आप अच्छी तैयारी के साथ जाते हैं तो फिर आपको पता होता है कि रिजल्ट क्या रहने वाला है।’