कमाल राशिद खान उर्फ केआरके लगातार सोशल मीडिया पर किसी न किसी मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। वह न सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स की खिंचाई करते हैं बल्कि कई बार वह अन्य अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों पर भी तंज करते नजर आते हैं। आज भारत और पाकिस्तान का मैच होने वाला है, ऐसे में इससे पहले केआरके ने विराट कोहली को निशाने पर लेते हुए अनुष्का पर भी कटाक्ष किया है और साथ ही टीम में विराट कोहली के चयन पर भी सवाल उठाए हैं। केआरके ने सबसे पहले अनुष्का और विराट पर तंज भरा ट्वीट किया है। दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान विराट ने खुद के डिप्रेशन में होने के बारे में जिक्र किया था। अब इस पर केआरके ने ट्वीट कर लिखा- ‘विराट कोहली इंडिया के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्हें डिप्रेशन की समस्या है। ये रिजल्ट है एक हीरोइन से शादी करने का। अनुष्का को अब इस बात को दिमाग में बैठा लेना चाहिए कि उनको (विराट) डिप्रेशन की प्रॉब्लम है’। हालांकि खूब आलोचना होने के बाद केआरके ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया। केआरके यहीं नहीं रुके उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा- ‘एक नॉर्थ इंडिया के मजबूत लड़के (विराट कोहली) को डिप्रेशन की बीमारी कैसे हो गई ‘। इसके बाद उन्होंने फिर से एक फॉलोअप ट्वीट किया और टीम के चयनकर्ताओं तक पर सवाल उठा दिए। केआरके ने लिखा- ‘मुझे समय नहीं आ रहा, जब विराट कोहली ने खुद बताया था कि वह डिप्रेशन का शिकार है तो एशिया कप 2022 में क्यों हैं, क्या सेलेक्टर्स को भी डिप्रेशन की समस्या है।’ केआरके के इन ट्वीट्स के बाद मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। जहां कुछ यूजर्स नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, तो वहीं कुछ चुटकी लेते नजर आ रहे हैं।