भिवंडी ।एम हुसेन।कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिये भिवंडी के श्री समस्त जैन महासंघ द्वारा 600 फेस प्रोटेक्शन हेल्मेट दिया गया है।महासंघ के संयोजक अशोक जैन द्वारा पुलिस उपायुक्तालय भिवंडी के सभी पुलिस स्टेशनों सहित सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय,यातायात पुलिस,पुलिस उपायुक्त कार्यालय एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष में कार्यरत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये दिया गया है। उन्होंने बताया कि महासंघ के कार्य से प्रभावित होकर गणपत कोठारी एवं सुमित कोठारी ने कोरोना की लड़ाई में शामिल पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिये उपलब्ध कराया था । उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने सहायक पुलिस आयुक्त एवं यातायात विभाग के लिये 600 फेस प्रोटेक्शन हेल्मेट की आवश्यकता बताई थी, महासंघ ने इसके लिये कोठारी परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया है ।
भिवंडी के श्री समस्त जैन महासंघ द्वारा दिया गया पुलिस को 600 फेस प्रोटेक्शन हेल्मेट
638