भिवंडी । अपनी प्रशासनिक सूझ-बूझ और कुशल नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन करते हुए भिवंडी शहर के ख़ास व आम लोगों से समन्वय स्थापित करके सतत अपने पुलिस तंत्र को उर्जित कर ईद मिलादुन्नबी और अयोध्या मामले के फैसले के समय शहर में शांति और कानून व्यवस्था बहाल रखने वाले भिवंडी पुलिस के होनहार मुखिया श्रीयुत राजकुमार शिंदे और भिवंडी पूर्व के सहायक पुलिस आयुक्त नितिन कौसीडकर को बुधवार को बधाई देते ‘राजस्थान पत्रिका’ के प्रतिनिधि मुनीर अहमद मोमिन, RSP के भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष शब्बीर पाईपवाला, ‘ख़बर-दर-ख़बर’ के साजिद शेख और समाजसेवक मुन्ना।
भिवंडी पुलिस विभाग का अभिनंदन करने पहोचे पत्रकार मुनीर मोमिन
901