भिवंडी । एच बी टी न्यूज
भारत सरकार की तरफ से अचानक रसोई गैस की वढोत्तरी के विरोध में आज राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस पार्टी भिवंडी शहर जिल्हा की तरफ से प्रांत कार्यालय पर जोरदार धरने प्रदर्शन का आयोजन किया गया । महिला शहराध्यक्ष स्वातीताई कांबलॆ के नेतृत्व में बहुत बडी संख्या में महिला पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने गैस का सिलिडर और सर पर जलाने की लकडी को लेकर प्रांत कार्यालय पहुंच कर केंद्रीय कैबिनेट मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान के नाम प्रांत कार्यालय के अधिकारी मोहन नळडकर को आवेदन देकर मांग किया की जिस प्रकार केंद्रीय सरकार विना अनुदानित रसोई गैस सिलिमडर पर १४५ रु की वृद्धी की है वह सोचने का विषय है , मंहगाई की सब से बडी और सबसे पहले मार घर की महिलाओं पर पडती है घर के बजट को संभालना मुश्किल हो जाता है ऎसे में अगर रसोई गैस की किमत में पिछले छह साल की सबसे बडी बढोत्तरी की जाये तो गरीब जनता के समक्ष सवालिया निशान उत्पन्न करता है ।
ज्ञात हो कि केंद्रीय सरकार ने पिछले दिनों रसोई गैस के दर में रू १४५ रु की वृद्धि की है जो अबतक रसोई गैस के दाम की सब से बढी वृद्धी है ।
प्रांत कार्यालय को दिये गये ज्ञापन में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मांग की ग ई की रसॊई गैस की बढी हुई किमतों का हम निषॆध करते हुए भारत सरकार से मांग करते है कि बढी हुई किमतों को फौरन वापस लिया जाये वर्ना फिर मजबूरन राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस पार्टी की तरफ से जन आंदोलन के लिए रोड पर उतर कर अपना विरोध प्रकट करना पडेगा ।
मोर्चे में शहराध्यक्ष भगवान जी टावरे , युवा नेता हारून खान ,महिला उपाध्यक्ष शेख रहमत अलीम , सबीना नुर अली, सुल्ताना रिजवान ,ललिता पांचाल ,नौशीन पटेल ,नसीम मोमिन , रजिया परवीन , सिद्दीकी सबरे आलम ,शेख मुनीर के अतिरिक्त बडी संख्या में महिला व पुरुष पदाधिकारी उपस्थित थे ।
भिवंडी प्रांत कार्यालय पर रा का पा महिलाओं का आंदोलन
726