भिवंडी ।एम हुसेन। कोरोना महामारी के समय में विश्व भर में डॉक्टर मरीजों का प्राण बचा रहे हैं परंतु वैद्यकीय क्षेत्र को कलंकित करने की सनसनीखेज घटना भिवंडी स्थित घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय अल्पवयीन युवती के साथ डॉक्टर ने शारीरिक अत्याचार किया है,इस प्रकरण में शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने नराधम डॉक्टर के विरुद्ध मंगलवार को पीडित अल्पवयीन युवती की मां की शिकायत पर नराधम के विरुद्ध विविध धाराओं के अंतर्गत अत्याचार का मामला दर्ज कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि 30 जुलाई को 14 वर्षीय अल्पवयीन युवती व उसकी मां जिसकी तबियत खराब थी इसलिए दोनों गुलजार नगर स्थित डॉ बदीउज्ज़मां खान के पास उपचार के लिए गई थी जहां डॉक्टर ने दोनों की जांच व उपचार करके पुनः दूसरे दिन जांच के लिए बुलाया था ।इसी दरम्यान दूसरे दिन 31 जुलाई को युवती की तबियत अच्छी नहीं थी परंतु घर में काम कारण युवती को मां ने उसे एक 10 वर्षीय युवक के साथ भेज दिया था। दोपहर 12 से 1 बजे के दरम्यान डॉ बदीउज्ज़मां खान ने युवती को जांच का नंबर आने पर उसकी जांच नहीं किया और उसे सबसे आखिर में जांच के लिए बुलाया और दवाखाने में काम करने वाले कर्मचाऱियों को भी काम के लिए बाहर भेज दिया ।इसी प्रकार युवती के साथ गया हुआ छोटे भाई को पैसे छुट्टे लाने के बहाने से घर भेज दिया था ,इस दरम्यान दवाखाने में कोई भी नहीं था जिसका फायदा उठाते हुए डॉक्टर ने युवती के साथ शारीरिक अत्याचार काया । उक्त घटना की जानकारी पीडित युवती ने अपनी मौसी को दी जिसपर मौसी आश्चर्यचकित हो गई व उसने पीडित युवती की मां को अपने घर बुलाकर घटित हुई घटना की जानकारी दी ।इस प्रकरण में पीड़िता की मां ने घटना के 5 दिन के बाद मंगलवार 4 अगस्त को शांतीनगर पुलिस स्टेशन में नराधम डॉक्टर के बाबत शिकायत की जिसके अनुसार शांतीनगर पुलिस ने डॉक्टर के विरुद्ध बालक के लैंगिक अपराध से संरक्षण इस प्रकार विविध धाराओं अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है ,परंतु डॉक्टर को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है जिसकारण आम जनता में पुलिस की भूमिका संदेहास्पद बनी हुई है ।उक्त प्रकरण की विस्तृत जांच शुरु है इस प्रकार की जानकारी शांतीनगर पुलिस द्वारा प्राप्त हुई है ।
भिवंडी में अल्पवयीन युवती के साथ डॉक्टर ने किया शारीरिक अत्याचार
933