भिवंडी । युसुफ मंसूरी
भिवंडी में पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र में बैन गुटके को पुलिस ने पकड़ा जिसमें लाखों के माल जबत किए गए।
महाराष्ट्र में पिछले कई सालों से गुटके को महाराष्ट्र की राज्य सरकार द्वारा बैन लगा दिया है पर बैन लगाने के बावजूद और भी तेजी से गुटके की बिक्री में बढ़ोतरी आई है अभी हाल ही में भिवंडी नारपोली पुलिस स्टेशन वह भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए लाखों के माल व ट्रक जप्त किया गया है। पूरे महाराष्ट्र में गुटका अवैध तरीके से बिक रहा है पर राज्य की सरकार वह पुलिस प्रशासन इसे रोकने में असफल नजर आ रही है आपको बता दें कि इस रैकेट के पीछे 3 नाम है जो इस पूरे रैकेट को चला रहे है जिनका नाम निपुल नागडा वापी गुजरात, मोहम्मद इब्राहिम शैक्ख पता. घर नंबर 8 वीर हमीद चाल अकबाल चाल काजू पाड़ा पाइपलाइन कुर्ला मुंबई, गुलजार शेख वापी गुजरात गांव आजमगढ़ उत्तर प्रदेश रहने वाले हैं। यही वह तीन आरोपी है जो धड़ल्ले से अवैध तरीके से गुटका खरीदना वह बेचने का काम करते हैं इन लोगों के खिलाफ तीन से चार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है पर पुलिस उन आरोपियों को पकड़ने में असफल नजर आ रही है। ठाणे, वसई पालघर, भिवंडी के पुलिस स्टेशन में इनके विरुद्ध गुन्हा दाखिल होने के बावजूद यह आरोपी पुलिस के हत्ते अबतक नहीं चढ़े और इन लोगों को interim bail कैसे मिल जाती है यह बड़ा सवाल है। थाने खंडनी पथक द्वारा कार्रवाई करते हुए 25 जुलाई 2020 को एक ट्रक पकड़ा था जिसमें लाखों के गुटके के साथ ट्रक को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया इसी प्रकार अन्य कई पुलिस स्टेशन में माल व ट्रक जप्त किया। वसई पालघर भिवंडी के नरपोली पुलिस स्टेशन में 4 अगस्त 2020 को 42 लाख का माल जप्त किया और भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन में तीन ट्रक लगभग 65 लॉक का माल वह ट्रक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जप्त किया है।
इससे पहले भी कई बार पुलिस ने गुटका पकड़ा पर कार्रवाई के नाम पर ट्रक चालक वह मालक पर कार्रवाई की जो कि एक महज दिखावा है असल आरोपी को पकड़ने में पुलिस अब तक और सफल रही है मुख्य तीनों आरोपियों के गिरेबान तक पुलिस नहीं पहुंच पाई और ना ही पुलिस के पास उन आरोपियों का कोई खास पता है।
हैरत की बात यह है कि तीन से चार पुलिस स्टेशन में इन माफियाओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज होने के बावजूद पुलिस इन्हें अब तक क्यों नहीं पकड़ पाई इनकी तलाश क्यों नहीं कर पा रही है और यह खुलेआम अपना कारोबार धड़ल्ले से चला रहे हैं यहां तक का सरकार वह पुलिस प्रशासन को यह माफिया चुनौती दे रहे हैं।
कुछ ही दिनों में इस खबर की विस्तार से जानकारी हम आपको देंगे।
भिवंडी में गुटका माफियाओं का अवैध धंधा तेजी से बढ़ रहा है मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से कोसो दूर
958